Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: मां मेरा क्या कसूर था… जो पैदा होते ही सड़क पर फेंक दिया

ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चों को सड़क किनारे छोड़ दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: मां मेरा क्या कसूर था… जो पैदा होते ही सड़क पर फेंक दिया

अमेठीः सोमवार को एक मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंका, और बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गई।

जब गांव के लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचकर बच्चे को दूध पिलाया और फिर पुलिस को बुलाकर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, अमेठी के फुरसतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत सैमसी गांव के पास सोमवार को बाइक सवार दो लोग पहुंचे।

यह भी पढ़ें: देखें किस तरह भरभरा कर जमींदोज हुआ विद्यालय.. 

स्थानीय निवासी ने बताया कि बाइक एक युवक चला रहा था, जिस पर एक महिला बैठी थी। महिला के हाथ में एक नवजात बच्चा था। लोगों ने सोचा कि वे कहीं जा रहे हैं। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बाइक पर सवार महिला ने नवजात को सड़क के किनारे फेंक दिया और भाग निकले। कुछ देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि नवजात जमीन पर पड़ा तड़प रहा है।

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने अमेठी पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल 

उसने गांव की महिलाओं को बुलाया। महिलाओं ने बच्चे को दूध पिलाया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version