Site icon Hindi Dynamite News

Bhilwada: ममता हुई शर्मसार, जन्म लेते ही मां ने बच्ची को झाड़ियों में फेंका

एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां अपनी ही कोख से जन्म देने वाली मां ने अपनी ही बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhilwada: ममता हुई शर्मसार, जन्म लेते ही मां ने बच्ची को झाड़ियों में फेंका

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के जहाजपुर में मानवता को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है। जहां एक मां ने ही निर्ममता के साथ अपनी ही नवजात बच्ची को झाड़ियों के बीच फेंक दिया। जब वहां के लोगों की नजर उस मासूम पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

 

बच्ची का इलाज करते डॉक्टर

गांव इंडोकीया के पास एक नवजात बच्ची झाड़ियों के बीच पाई गई है। पंडेर थाने के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाज के बाद बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: मामूली सी बात पर दबंगो ने पति पत्नी को मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर

 

बच्ची का इलाज कर रही गायनिक वार्ड की महिला नर्सिंग कर्मी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और आज ही उसका जन्म हुआ है। पंडेर पुलिस ने मामला दर्ज कर कुमाता की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version