Site icon Hindi Dynamite News

सलामतगढ़ चेतरा नर्सरी जंगल में लगी भीषण आग, आबादी के करीब पहुंची आग की लपटें, नहीं पहुंचे जिम्मेदार, दहशत में लोग

सदर ब्लॉक के चेतरा जगपुर उर्फ सलामतगढ से सटे जंगल में आग लगी हुई है। अभी तक जिम्मेदार नदारद है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलामतगढ़ चेतरा नर्सरी जंगल में लगी भीषण आग, आबादी के करीब पहुंची आग की लपटें, नहीं पहुंचे जिम्मेदार, दहशत में लोग

महराजगंज: सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतरा नर्सरी, ग्राम पंचायत जगपुर उर्फ सलामतगढ़ गांव के पास जंगल में बृहस्पतिवार की दोपहर अचानक धुआं निकलने लगा कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। नर्सरी गांव के आस-पास रहने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। आग अपना विकराल रूप धारण करते हुए जंगल के अंदर तक पहुँच चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से तीन-चार दिनों से धुआं निकल रहा है लेकिन वन विभाग का कोई भी व्यक्ति मौके पर इसकी सुधि लेने नहीं पहुंचा है।

जबकि यहां के लोगों का कहना है कि ये आग कुछ दिनों पहले से ही लगी है और अब आग की लपटे आबादी की तरफ बढ़ रही हैं। हमारा गांव जंगल के बीचोंबीच बसा हुआ है।

झुग्गी झोपड़ी का मकान बनाकर हम यहां वर्षो से रहते आ रहे हैं। अब जंगल में इस तरह से आग लग जाने से हम लोगो के जान माल का खतरा बढ़ गया है। घर में छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग रहते हैं। जंगल की ये आग हमें रात को सोने नहीं दे रही है। कभी भी आग गांव में आ सकती है। अब तो आग की लपटें महज 300 मीटर दूर रह गईं है।

अगर आग पर जल्दी काबू नहीं पाया गया तो बहुत बड़ी घटना घट सकती है। वन विभाग की तरफ से अब तक कुछ भी नहीं किया जा रहा है। इससे वन विभाग की भारी लापरवाही उजागर हो रही है।

Exit mobile version