Site icon Hindi Dynamite News

विद्यालय और शिवालय के पास लगा गदंगी का भीषण अंबार, दुर्गन्ध के बीच निकल रहे भक्त और विद्यार्थी

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक के भिटौली से हरपुर महंत मार्ग पर संस्कृत महाविद्यालय और एक शिव मंदिर है। यहां पर सड़क के दोनों तरफ गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विद्यालय और शिवालय के पास लगा गदंगी का भीषण अंबार, दुर्गन्ध के बीच निकल रहे भक्त और विद्यार्थी

भिटौली (महराजगंज): जनपद के घुघली थाना अंतर्गत हरपुर महंत मार्ग पर एक संस्कृत महाविद्यालय है। इसी मार्ग पर एक शिव मंदिर भी स्थापित है। मंदिर के पास साप्ताहिक बाजार भी लगता है। इस मार्ग के दोनों तरफ गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है।

यहां से स्कूली बच्चों के साथ ही मंदिर पर भक्तों का आना जाना लगा रहता है। बाजार लगने पर यहां भारी भीड़ भी एकत्रित होती है।

गंदगी के बीच उठ रही सड़ांध के कारण लोगों को नाक पर रुमाल रखकर रास्ता पार करने को विवश होना पड़  रहा है। 
 

बीमारियों की आशंका 
हरपुर महंत के स्थानीय नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि तमाम बार ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गई हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस भीषण गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां भी तेजी से फैल सकती हैं। 
सो रहे जिम्मेदार
जिला पंचायतराज विभाग ने भले ही गांव-गांव में सफाईकर्मियों की तैनाती कर दी हो किंतु जमीनी सच्चाईयां कुछ और ही बयां कर रही हैं। हरपुर महंत गांव में गंदगी का भीषण अंबार स्वच्छता की पोल खोल रहा है। 

गंदगी

बोले प्रधान
इस संबंध में ग्राम प्रधान सच्चिदानंद चौधरी ने संवाददाता को बताया कि नागरिकों से कूड़ा करकट सड़क पर नहीं फेंकने की अपील की जाती है। सफाईकर्मी के सफाई करने के बाद भी लोग कूड़ा सडकों पर फेंक देते हैं। 

Exit mobile version