Barabanki News: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, कई बीघा फसल जलकर राख

यूपी के बाराबंकी से आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। यहां गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2025, 6:32 PM IST

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी से आग लगने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि, मंगलवार को बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब गेहूं के खेत में आग लग गई। रसूलपुर खुर्दमऊ में दोपहर करीब 12 बजे अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही रसूलपुर खुर्दमऊ, बदोसराय और आसपास के गांवों के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में कोतवाली बदोसराय के कोतवाल संतोष कुमार भी ग्रामीणों के साथ शामिल हो गए।

लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। यह घटना किसानों के लिए बड़ा नुकसान साबित हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उप जिलाधिकारी को दे दी गई है और प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है। किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Published : 
  • 1 April 2025, 6:32 PM IST