Site icon Hindi Dynamite News

डरावनी घटना: पहाड़ी के पास मिला नवजात बच्ची का शव, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

हरियाणा के नारनौल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे इलाके में दहशत फैल गई है । क्या है पूरी खबर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डरावनी घटना: पहाड़ी के पास मिला नवजात बच्ची का शव, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

नारनौल: हरियाणा के नारनौल जिले के सरेली गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी शेर सिंह ने पहाड़ी के पास बकरियां चराते समय नवजात बच्ची का शव देखा। शव के पास अगरबत्ती, तेल और अन्य सामान मिलने से मामला और रहस्यमय हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,गांव में पंचायत की ओर से नियुक्त सफाई कर्मचारी शेर सिंह ने बताया कि वह छुट्टी के दिन अपनी बकरियां चराने पहाड़ी पर गया था। वहां उसने एक स्थान पर कंटीली झाड़ियों के बीच ताजा खोदी गई मिट्टी और सामान रखा देखा। उसे शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची, शव बरामद

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस स्थान की खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान गड्ढे से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ। शव के पास एक छोटा कंबल, कपड़ा, दुपट्टा और अगरबत्ती का खाली पैकेट भी मिला, जिससे घटना की संवेदनशीलता और बढ़ गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना से पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल है। शेर सिंह ने कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है और किसी भी इंसान को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाएगी।

तकनीकी और बायोमेट्रिक जांच जारी

पुलिस ने मौके से जरूरी तकनीकी और बायोमेट्रिक साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। साथ ही स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Exit mobile version