Site icon Hindi Dynamite News

Deoria: करंट से झुलसीं दो बहनें, एक की मौत, एक का इलाज जारी

यूपी के देवरिया में करंट लगने से दो बहनें झुलस गईं। इसमें छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन का इलाज जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria: करंट से झुलसीं दो बहनें, एक की मौत, एक का इलाज जारी

देवरिया: जनपद में मंगलवार की रात दो सगी बहनें पानी के मोटर में करंट आने से जख्मी हो गई। अस्पताल में उपचार के दौरान छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन का उपचार जारी है। छोटी बेटी के मौत के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वेलकुंडा में मंगलवार की रात दो सगी बहनें पानी के मोटर में करंट आने से जख्मी हो गईं। घटना में  16 वर्षीय छोटी बहन आयशा खातून पुत्री मुनऊर की महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 

हाथ-पैर धो रही थीं दोनों बहनें
बड़ी बहन जायजा खातून का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों बहने घर में लगे पानी के मोटर को चलाकर हाथ और पैर धो रही थीं। आयशा खातून की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Exit mobile version