सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 18 लक्ष्मीबाई नगर निवासी भोला पुत्र रामरतन (38 वर्ष) अपने घर (Home) से घुघली के तरफ जा रहा था। तभी घुघली की तरफ से नंदू यादव पुत्र श्यामसुंदर (45 वर्ष) सिसवा आ रहा था।
अभी वह दोनों लक्ष्मीबाई नगर वार्ड के पास जैसे ही पहुंचे उनकी आमने-सामने से जबदस्त भिड़ंत हो गई।
आसपास मौज़ूद लोगों की मदद से दोनों घायलों को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले.जाया गया। जहां नंदू यादव को डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल भोला की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल (Hospital) रेफर कर दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
इस बारे में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

