Site icon Hindi Dynamite News

Ballia: जिला कृषि विभाग के सभागार में हार्ट अटैक से किसान की मौत

यूपी के बलिया में जिला कृषि विभाग के सभागार में हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट। नगरा थाना
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia: जिला कृषि विभाग के सभागार में हार्ट अटैक से किसान की मौत

बलिया: जिला कृषि विभाग के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े 12 बजे एक किसान द्वारा किसानों (Farmers) को सम्बोधित करते समय हार्ट अटैक आने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नगरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सरैया निवासी 65 वर्षीय जयप्रकाश यादव (Jayprakash Yadav) कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। जयप्रकाश नींबू की बागवानी कर लाभ अर्जित करने की जानकारी साझा कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। 

कार्यशाला को तत्काल रोका गया
जयप्रकाश सम्बोधन के दौरान ही गिरकर बेहोश हो गये, जिन्हे आस-पास मौजूद किसानों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार्यशाला को तत्काल रोक दिया गया।

Exit mobile version