Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal Election: भारी तनाव और बवाल के बीच बंगाल में 80 फीसदी से अधिक मतदान, आरोप-प्रत्यारोपों से गरमाया नंदीग्राम

पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान बवाल और तनाव का माहौल कायम रहा। शाम 6 बजे तक दूसरे चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल में 80.43 फीसदी मतदान हुआ। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal Election: भारी तनाव और बवाल के बीच बंगाल में 80 फीसदी से अधिक मतदान, आरोप-प्रत्यारोपों से गरमाया नंदीग्राम

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में भारी बवाल और तनाव का माहौल कायम रहा। गाड़ियों में तोड़फोड़, बूथ कब्जाने का आरोप-प्रत्यारोपों और नारेबाजी के बीच शाम 6 बजे तक राज्य में 80.43 फीसदी मतदान हुआ। हाई प्रोफाइस सीट नंदीग्राम में शाम तक माहौल गरमाया रहा। ममता बनर्जी ने यहां उनके समर्थकों पर घर में घुसकर पिटाई करने और वोटरों को मतदान न करने देने का आरोप लगाया।  

यह भी पढ़ें: नंदीग्राम में वोटिंग के बीच तीखी झड़प, गरमाया माहौल, पोलिंग बूथ पहुंची ममता ने लगाये ये बड़े आरोप 

वोटिंग के नियत समय के बाद भी कुछ निर्वाचन क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रों के बाहर लम्बी कतारें देखी गईं, जिससे उम्मीद है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है। तेज गर्मी के बावजूद भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग से चंद घंटों पहले बुधवार रात एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। जबकि वोटिंग के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

कुछ क्षेत्रों हुई हिंसा की घटनाओं को छोड़कर अन्य स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। कुछ क्षेत्रों से हिंसा की कुछ छिट-पुट घटनाएं सामने आई हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता माला रॉय और सुदीप बंधोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में मुख्य चुनाव अधिकारी से आज मिला और राज्य चुनाव में पहले चरण और अन्य मुद्दों पर चुनाव आयोग को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में विसंगतियों पर उंगली उठाई।

यह भी पढ़ें: बंगाल में वोटिंग के बीच तनाव का माहौल कायम, TMC कार्यकर्ता की हत्या के बाद BJP वर्कर ने की खुदकुशी, गाड़ियों में तोड़फोड़

आज मतदान के दौरान हाई प्रोफाइस सीट नंदीग्राम में माहौल गरमा गया है। टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प की खबरें हैं। सीएम ममता बनर्जी यहां व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचीं। इस दौरान यहां जमकर नारेबाजी की गई। गुरुवार दोपहर को ममता ममता ने आरोप लगाया कि वोटरों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने चुनान आयोग पर निशाना साधा और मामले को लेकर कोर्ट जाने तक की बात कही है। ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से आमने-सामने हैं। नंदीग्राम में काफी तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला है।

मतदान शुरू होने से चंद घंटों पहले बुधवार की रात पश्चिमी मिदनापुर के दादपुर गांव में बीती रात एक टीएमसी वर्कर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। टीएमसी वर्कर की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आज आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता विजय शंकर की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है। भाजपा कार्यकर्ता ने पोलिंग बूथ के पास ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

 

Exit mobile version