Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh: अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर चोर गिरफ्तार, कारतूस व तमंचे बरामद

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azamgarh: अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर चोर गिरफ्तार, कारतूस व तमंचे बरामद

आजमगढ़: जनपद में पुलिस कप्तान हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना शहर कोतवाली व थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कुल 07 अदद बाइक, 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस 315 बोर और मोटरसाइकिल में लगने वाले  कुल 118 अदद पार्ट्स बरामद किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी मुसेपुर और उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिन्द चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह के साथ बवाली मोड़ पर मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाग लखराव पुलिया पर कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं।

इसके बाद उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय हमराह, उपनिरीक्षक अभिषेक कुशवाहा मय हमराह व उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा मय हमराह को फोन करके बुलाया गया। फिर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर 03 मोटरसाइकिल के साथ कुल 06 अभियुक्तों को दबोच लिया गया। दबोचे गये अभियुक्तों में मोनू चौहान पुत्र हीरालाल चौहान निवासी ग्राम मेहमौनी थाना कप्तानगंज, बबलू चौहान पुत्र स्वामीनाथ चौहान निवासी पुसड़ा आइमा थाना मुबारकपुर, प्रमोद कुमार पुत्र जयकरन उर्फ सहदेव निवासी पुसड़ा आईमा थाना मुबारकपुर, मुनचुन चौहान पुत्र रामविजय चौहान निवासी पुसड़ा आईमा थाना मुबारकपुर, कमलेश चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी दिघवनिया काजी थाना जीयनपुर और अंकित यादव पुत्र स्वर्गीय मुखराम यादव निवासी भगवानपुर थाना मुबारकपुर शामिल रहे। 

बरामद सामान
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद 02 अभियुक्त अवधेश चौहान पुत्र लालधर चौहान निवासी पुसड़ा आईमा थाना मुबारकपुर व संजय गुप्ता पुत्र जनार्दन गुप्ता निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों में प्रमोद व अर्जुन द्वारा गाड़ी की रेकी कर बबलू और मोनू को बताया जाता है। इसके बाद बबलू व मोनू गाड़ी को चोरी कर मुनचुन, अंकित व कमलेश के माध्यम से अवधेश चौहान के सठियांव बाजार स्थित गैराज पर ले जाकर उसके पार्ट्स को खोल लिया जाता है। फिर उन पार्ट्स को संजय गुप्ता के सठियांव मार्केट के बाहर स्थित कबाड़ की दुकान पर बेच दिया जाता है। वहीं इंजन को संजय द्वारा कहीं और बेचकर हम लोगों को पैसा दिया जाता है। 

अर्जुन है गैंग का मुखिया
अभियुक्तों ने बताया कि अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र चौहान, उग्रसेन चौहान पुत्र सन्तलाल, राज शर्मा पुत्र अज्ञात द्वारा भी जीयनपुर, बिलरियागंज, मुबारकपुर और अन्य जगहों पर चोरियां की गयी हैं, जिसके बारे में अर्जुन को जानकारी है और वही हम लोगों का मुखिया है। अभियुक्तों ने चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में पूछने के बाद बरामद मोटर साइकिलों से सम्बन्धित अभियोगों में थाना शहर कोतवाली के 07, थाना मुबारकपुर के 01, नई दिल्ली के 01, जौनपुर के 01, हरियाणा के 01 व एक अज्ञात घटना का अनावरण किया ।

Exit mobile version