Accident in UP: जौनपुर के बदलापुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

जौनपुर के बदलापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2025, 10:33 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के बदलापुर क्षेत्र में गुरुवार रात को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। ये हादसे श्रद्धालुओं से भरी वाहनों और एक सरकारी ट्रक के बीच हुए, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पहला हादसा गुरुवार रात हुआ, जब झारखंड से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी सुमो गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह सुमो गाड़ी तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, जब यह सड़क से पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरी दुर्घटना गुरुवार सुबह बदलापुर में ही हुई, जब कुंभ मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस एक राशन से लदे सरकारी ट्रक से टकरा गई। यह ट्रक बरेली जा रहा था। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक समेत दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया और पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों हादसों में घायल लोगों की पहचान की जा रही है।

Published : 
  • 20 February 2025, 10:33 AM IST