Site icon Hindi Dynamite News

पनियरा से गायब 7 साल की बच्ची का मिला शव, घर-गांव में मचा कोहराम, जानिये पूरी घटना

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 वर्षीय बालिका का नाले के शव बरामद किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पनियरा से गायब 7 साल की बच्ची का मिला शव, घर-गांव में मचा कोहराम, जानिये पूरी घटना

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलटिकरा के सोईया टोले पर एक 7 वर्षीय मासूम बालिका की नाले में तैरती लाश बरामद हुई। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। वही घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रामचंद्र की 7 वर्षीय बेटी प्रिया कल देर शाम को लगभग 8:00 घर से गायब हो गई थी, जिसकी तलाश परिजनों ने इधर-उधर किया। लेकिन कहीं पर उनकी बेटी प्रिया नहीं मिल सकी।

सुबह उनकी बेटी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर एक नाले में मिली। इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस नाले से शव को बाहर निकाला और कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और वही अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम बालिका के मौत होने का खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version