Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट, कैसे जीती भाजपा?

यूपी के कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की है, लेकिन वहां 65% मुस्लिम वोट हैं। फिर यहां भाजपा कैसे जीती जानने के लिए पढ़िय़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट, कैसे जीती भाजपा?

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम में कुंदरकी सीट के नतीजे चौंकाने वाले हैं। करीब 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता इस सीट पर हैं। ऐसे में भाजपा की कुंदरकी से जबरदस्‍त जीत हैरान कर देने वाला है। कुंदरकी सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह को 170371 वोट मिले हैं। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्‍मद रिजवान को 144791 वोटों से हराया है। वोटों के लिहाज से यह बहुत बड़ी जीत है। कुंदरकी में हिंदू मतदाताओं की कुल संख्‍या ही 1.38 लाख है। ऐसे में भाजपा उम्‍मीदवार को डेढ़ लाख से अधिक वोट मिलना यह बताता है कि कुंदरकी के मुसलमानों ने बीजेपी को वोट किया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि क्‍या मुसलमानों ने बीजेपी को अपना लिया है।  

11 मुस्लिम उम्‍मीदवार  
कुंदरकी विधानसभा में करीब 3.83 लाख वोटर हैं। इनमें से मुस्लिम समाज के मतदाताओं की संख्‍या 2.45 लाख और हिंदू समाज के मतदाताओं की संख्‍या 1.38 लाख है। कुंदरकी में 12 उम्‍मीदवारों में से 11 उम्‍मीदवार मुस्लिम थे। अकेले हिंदू उम्‍मीदवार रामवीर सिंह थे, जो भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं। कुंदरकी में दूसरे नंबर पर हाजी रिजवान रहे जिन्हें 25580 वोट मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू, जिन्हें 14201 वोट मिले हैं।

भाजपा उम्‍मीदवार को मिले मुस्लिम वोट 
इस सीट पर 57 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ और जहां 65 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। वहां बीजेपी उम्‍मीदवार को इतने वोट कैसे मिले। मतलब साफ है कि हिंदू समाज के अलावा भी भाजपा उम्‍मीदवार को मुस्लिम समाज के अच्‍छे खासे लोट मिले हैं। कई मुसलमानों का कहना है कि उन्‍हें सरकार की कई योजनाओं का फायदा मिला है, जो पहले उन्‍हें नहीं मिलता था। इसके अलावा कुछ मुसलमानों का कहना है कि हम बीजेपी को वोट देना चाहते थे, लेकिन हमने कभी भी बीजेपी को वोट नहीं दिया क्‍योंकि हम जानते थे कि कोई हमारा यकीन ही नहीं करेगा।

Exit mobile version