Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Violence: अब तक 46 लोगों ने गंवाई जान, अभी भी डर का माहौल

दिल्ली में लंबे समय तक चली हिंसा के बाद अब कार्रवाई की जा रही है। जिस दौरान कई केस दर्ज किए गए हैं, और संदिग्ध चीजों पर खास नजर रखी जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Violence: अब तक 46 लोगों ने गंवाई जान, अभी भी डर का माहौल

नई दिल्लीः दिल्ली में हिंसा के बद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। लोगों की जिंदगियां पटरी पर लौट रही हैं। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में अब तक 334 एफआईआर दर्ज किए जा चुके। इसके साथ ही अभी तक 33 लोगों को गिरफ्तार और 903 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने के मामले में 13 केस दर्ज किए गए हैं। आर्म्स एक्ट के 44 केस दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ेंः Delhi Violence- दिल्ली में पटरी पर आ रही है जिंदगी, सड़कों पर दिखी चहल-पहल 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद रविवार को नालों में तीन और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने यहां कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है। पिछले चार दिनों से किसी भी इलाके से हिंसा की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में धारा 144 लागू, प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ दिनों तक हुई हिंसा के बाद अब रविवार शाम को दिल्ली के चार जिलों और उनके आस-पास के इलाकों में हिंसा की अफवाह उड़ने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि स्थिति शांतिपूर्ण है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, “ऐसा देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहे फैला रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो इन अफवाहों को फैलाएं और ना इन पर भरोसा न करें। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूर्णत: नियंत्रण में है और स्थिति शांत है।”

Exit mobile version