Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: 150 करोड़ की ठगी करने वाले 4 फ्रॉडिए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से ठगी करते थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: 150 करोड़ की ठगी करने वाले 4 फ्रॉडिए गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की कार्रवाई में चार फ्रॉडिया गिरफ्तार हुए हैं। ये फर्जी डीमैट अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करते थे। इन लोगों ने फर्जी लाइसेंस दिखाकर देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लगभग ढाई हजार निवेशकों से 150 करोड रुपए की ठगी की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये फर्जी डीमेट अकाउंट बनाकर निवेशकों से शेयर बाजार में पैसा लगवाते थे। जानकारी के अनुसार लगभग ढाई हजार लोगों से जालसाजों ने डेढ़ सौ करोड रुपये की ठगी की है। आरोपियों के पास से चार सीपीयू, एक सर्वर सीपीयू, चार लैपटॉप, 8 हार्ड डिस्क और एक पेन ड्राइव बरामद हुई है।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आरोपी लोगों को फर्जी कंपनियों के लाइसेंस दिखते थे और उनसे निवेश करवाते थे। सूचना मिलने के बाद शशांक सिंह डीपी लखनऊ कमिश्नरेट के नेतृत्व में टीम गठित की गई और कार्रवाई शुरू की गई। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर यह पता चला कि नासिर अली रुपये को क्रिप्टो करेंसी में चेंज कर विदेश भागने की फिराक में है, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सरोजिनी नगर से उसे गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार नासिर अली साल 2018 से इस काम को कर रहा है, जिसके लिए उसने कई अलग-अलग फर्म बना रखी है। निवेशकों को कोई शक ना हो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर फन कैपिटल सर्विसेज नाम से एप्लीकेशन भी बना रखी थी, जिसका एडमिन राइट नासिर अली के पास था। इस ऐप के जरिए निवेशकों की रकम का ब्यौरा अपने अनुसार दिखाया जाता था। जिन निवेशकों ने पैसे दिए थे जब वह पैसे मांगने लगे तब इनके द्वारा उन्हें फर्जी केस में फंसाने के लिए कॉल किया जाने लगा। वहीं जो व्यक्ति अपने पैसे के लिए बहुत ज्यादा कॉल करता था उसे भी फर्जी चेक दिए गए, जो बाउंस हुए। पूरे मामले में लखनऊ के विभूति खंड थाने में दो मामले दर्ज हुए हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

Exit mobile version