Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: बॉलीवुड की इस कामयाब हसीना ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री, क्या करेंगी आगे?

फिल्म इंडस्ट्री से कई उम्दा अदाकारा अभिनय की दुनिया को अलविदा कहकर कामयाबी की राह छोड़ चुके हैं। अब एक और अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: बॉलीवुड की इस कामयाब हसीना ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री, क्या करेंगी आगे?

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री से कई उम्दा अदाकाराओं ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कहा है। कामयाबी की राह छोड़ किसी ने धर्म को तवज्जो दी तो किसी ने पर्सनल लाइफ को। अब एक और अभिनेत्री ने बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये अभिनेत्री मंदाना करीमी (Mandana Karimi) से जुड़ी दिलचस्प कहानी।

साल 2015 में फिल्म रॉय में छोटा सा रोल करके मंदाना करीमी ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिर उन्होंने मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी विवादित शो बिग बॉस सीजन 9 से मिली थी। इस शो में अभिनेत्री सेकंड रनर-अप बनी थीं। फिल्मों से पहले उन्होंने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी।

मंदाना करीमी ने छोड़ी इंडस्ट्री
सालों तक ग्लैमर वर्ल्ड में काम करने के बाद मंदाना करीमी ने बॉलीवुड को टाटा कह दिया है।

एख मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाना करीमी का बॉलीवुड छोड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण इंटीरियर डिजाइनिंग है। अब वह एक्टिंग या मॉडलिंग नहीं बल्कि इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बना रही हैं। उन्होंने इसकी एजुकेशन भी कंप्लीट कर ली है।

मंदाना ने कहा मैं बहुत छोटी सी उम्र में मॉडल बन गई थी। मुझे खुद को सपोर्ट करना था लेकिन मुझे हमेशा पछातावा था कि मैं स्कूल नहीं ज पाई। मेरे एक दोस्त की इंटीरियर डिजाइन की फर्म है और उसने मुझसे अपनी फर्म में आने के लिए कहा ताकि मैं देख सकूं कि कैसे काम होता है। जब मैंने फील्ड को एक्सप्लोर किया तो मुझे मजा आने लगा।

Exit mobile version