Site icon Hindi Dynamite News

अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में 3 . 0 से मिली जीत पर द्रविड़ ने जताई प्रसन्नता,जानिए क्या कहा

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में 3 . 0 से मिली ‘क्लीन स्वीप’ पर प्रसन्नता जताई है चूंकि कई युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये कई विकल्प मिल गए हैं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में 3 . 0 से मिली जीत पर द्रविड़ ने जताई प्रसन्नता,जानिए क्या कहा

बेंगलुरू: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में 3 . 0 से मिली ‘क्लीन स्वीप’ पर प्रसन्नता जताई है चूंकि कई युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये कई विकल्प मिल गए हैं ।

भारत ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद 11 टी20 खेले हैं । कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिये जाने के कारण टीम प्रबंधन को जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वनडे विश्व कप के बाद अलग अलग खिलाड़ियों ने खेला है । इसके कई कारण रहे लेकिन यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमे कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं ।’’

जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह इस प्रारूप में भारत का आखिरी मैच था । द्रविड़ ने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं । आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी ।’’

दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 124 रन बनाये और दो विकेट लिये ।

द्रविड़ ने कहा ,‘‘वह लंबे समय बाद लौटा हैऔर पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आया है । उसमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं । इससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा कि आप वापसी करने के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी बने हैं ।’’

विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं और कोच ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास कई विकल्प हैं। संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं । देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जायेगा ।’’

Exit mobile version