Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान डूबने से 3 की मौत

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार में आज सुबह मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने गई तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान डूबने से 3 की मौत

नालंदाः कार्तिक पूर्णिमा के दिन बिहारशरीफ के गिरियक थाना क्षेत्र स्थित सकरी नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, ली पद और गोपनीयता की शपथ

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तीनों की लाश को पानी से निकाला। तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक लड़कियों की पहचान न घोसरावां निवासी अजय सिंह की पुत्री अंशु कुमारी (17) व सोनम कुमारी (15) और दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी (15) के रूप में हुई है।

घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। इसके अलावा आज ही मंगलवार को बिहार में नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के सेखोदेवरा गांव में आज तालाब में डूबकर एक शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा सूर्य मंदिर तालाब के पास कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दरम्यान दो युवतियां डूब गईं। जबकि डूबने के दौरान युवतियों को बचाने के लिए गए सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की भी डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।

Exit mobile version