Site icon Hindi Dynamite News

Education: ओडिशा में 184 कक्षाएं बनीं स्मार्ट कक्षाएं

ओडिशा के नौ केंद्रीय विद्यालयों की 184 कक्षाओं का डिजिटलीकरण किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Education: ओडिशा में 184 कक्षाएं बनीं स्मार्ट कक्षाएं

भुवनेश्वर: ओडिशा के नौ केंद्रीय विद्यालयों की 184 कक्षाओं का डिजिटलीकरण किया गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं स्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को केन्द्रीय विद्यालयों की स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन किया। इनमें से छह स्कूल भुवनेश्वर, दो स्कूल खोरडा रोड और एक कटक में है। अधिकारियों ने बताया कि 184 कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में तब्दील किया गया है। इसपर कुल चार करोड़ रुपये का खर्चा आया है। यह कार्य तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओनएजीसी) के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पहल से 12,300 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट कक्षाओं में कंप्यूटर, सीखने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर, सुनने में सहयोग देने वाली डिवाइस, नेटवर्किंग और ऑडियो-विजुअल क्षमता होगी।

प्रधान ने कहा कि वह 2005 में अमेरिका की यात्रा के दौरान इस तरह की कक्षाओं की शुरुआत करने के लिए प्रेरित हुए थे। प्रधान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अपने लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ें। (वार्ता)

Exit mobile version