Site icon Hindi Dynamite News

IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में फिर हुए 17 IAS के तबादले, एक दिन पहले ही 14 आईएएस के हुए थे ट्रांसफर

एक दिन पहले राज्य में 14 आईएएस और दो आईपीएस के तबादले किये गये थे, इसके ठीक एक दिन बाद 17 और आईएएस अफसरों के तबादले किये जाने की खबर आयी है। पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में फिर हुए 17 IAS के तबादले, एक दिन पहले ही 14 आईएएस के हुए थे ट्रांसफर

लखनऊ: यूपी में लगातार तबादलों का खेल जारी है। ताजा फेरबदल में 6 जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिये गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार को राज्य में 14 आईएएस और दो आईपीएस के तबादले किये गये थे, इसके एक दिन बाद 17 और आईएएस अफसरों के तबादले किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बरः यूपी में आईएएस अफ़सरों के बंपर तबादले, दस जिलों के DM बदले गये; दो आईपीएस के भी तबादले, बरेली एसएसपी बदले गये

गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ और बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष तैनात किए गए हैं तो गाजियाबाद और अलीगढ़ नगर निगमों में नए नगर आयुक्त तैनात किये गए हैं। 6 जिलों में नए सीडीओ बनाए गए हैं। 

नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सीडीओ मथुरा नितिन गौर गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे। 

रामपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा सीडीओ मथुरा और सीडीओ वाराणसी रहे अभिषेक गोयल को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को सीडीओ वाराणसी और सीडीओ सुलतानपुर रहे अतुल वत्स को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया है। मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल अब सीडीओ फतेहपुर होंगे। सीडीओ चित्रकूट अमित आसरी को अलीगढ़ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। जालौन के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक अब सीडीओ चित्रकूट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसी प्रकार सीडीओ अमेठी रहीं डा. अंकुर लाठर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है। प्रयागराज में अपर आयुक्त आबकारी के पद पर तैनात रहे दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद एवं रसद के पद पर भेजा गया है। सीडीओ फतेहपुर सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी के पद पर प्रयागराज भेजा गया है।

बस्ती की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर को सीडीओ सुलतानपुर, झांसी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छाबड़ा को सीडीओ अमेठी, संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रतीक्षारत संजीव सिंह को विशेष सचिव वित्त और विशेष सचिव गृह के पद से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर स्थानांतरित किए गए रविंद्र पाल सिंह का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें विशेष सचिव भाषा तथा निदेशक हिंदी संस्थान के पद पर तैनाती दी गई है।

Exit mobile version