Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: आज रिटायर हो जायेंगे देश के 16 वरिष्ठ आईएएस, केन्द्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर हैं तैनात

अलग-अलग कैडर और बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अभी केन्द्र सरकार और अपने गृह राज्यों की सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। आज देश के 16 वरिष्ठ आईएएस रिटायर हो जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: आज रिटायर हो जायेंगे देश के 16 वरिष्ठ आईएएस, केन्द्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर हैं तैनात

नई दिल्ली: लगभग तीन दशक तक प्रशासनिक सेवा में काम करने के बाद 30 सितंबर को देश के सोलह वरिष्ठ आईएएस सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

अलग-अलग कैडर और बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के ये अफसर अभी केन्द्र सरकार और अपने गृह राज्यों की सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। 

ये अफ़सर होंगे सेवानिवृत्त

रिटायर होने वाले अफसरों में यूटी कैडर की रिंचिन ताशी, छत्तीसगढ़ के बी वी आर सुब्रह्मण्यम व ए कुलभूषण टोप्पो, गुजरात के वी के आडवाणी, हिमाचल प्रदेश के हंस राज चौहान, झारखंड के चंद्रशेखर प्रसाद, मध्य प्रदेश के आशीष सक्सेना, महाराष्ट्र की जयश्री मुखर्जी, नागालैंड के एल अल्काटो सेमा, राजस्थान के रविशंकर श्रीवास्तव, तमिलनाडु के दयानंद कटारिया व महेसन कसीराजन, तेलंगाना के सैयद उमर जलील, उत्तर प्रदेश के आलोक टंडन व डिंपल वर्मा और पश्चिम बंगाल के ताशी ढेंडुप शेरपा शामिल हैं। 

महाराष्ट्र कैडर की 1986 बैच की आईएएस जयश्री मुखर्जी राज्य सरकार में तैनात हैं। यूपी से सेवानिवृत्त होने वाले आलोक टंडन 1986 बैच के आईएएस हैं और अभी वर्तमान में भारत सरकार के खान विभाग में सचिव हैं। 1989 बैच की डिंपल वर्मा उत्तर प्रदेश में तैनात हैं।

छत्तीसगढ़ के बी वी आर सुब्रह्मण्यम 1987 बैच के आईएएस हैं। ये भारत सरकार में वाणिज्य सचिव के तौर पर कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद इनको नया काम दिया गया है और ये आईटीपीओ के सीएमडी के रुप में कार्य करेंगे।

Exit mobile version