Site icon Hindi Dynamite News

Friends Rivalry: दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, ऐसे ले ली जान!

दिल्ली के विजय विहार इलाके में नहर में धक्का देकर 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Friends Rivalry: दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, ऐसे ले ली जान!

नई दिल्ली: दिल्ली के विजय विहार (Vijay Vihar) इलाके में मुनक नहर में 12वीं क्लास के एक छात्र को धक्का देकर नहर में डुबाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। विशाल दो दोस्तों के साथ नहाने गया था। आरोप है कि नहाते समय एक दोस्त ने धक्का दे दिया, जिससे डूबने से विशाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर विजय विहार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में विजय विहार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

एडिशनल डीसीपी का बयान
रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि बीती 24 सितंबर की रात करीब 11 बजे विजय विहार थाने को एक पीसीआर कॉल (PCR Call) मिली। कॉल पर लेडी ने कहा कि कुछ लड़कों द्वारा उसके भाई को मुनक नहर में धक्का दे दिया गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेडी ने पुलिस से कहा कि उसके भाई को सुबह इलाके के एक लड़के ने मुनक नहर में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने लापता लड़के की तलाश की। पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भेजा। 

पिता चलाते हैं कैंटीन
पुलिस की जांच में पता चला कि विशाल (Vishal) अपने परिवार के साथ विजय विहार फेज-1 में रहते थे। मृतक के पिता राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल (Rajiv Gandhi Cancer Hospital) में कैंटीन चलाते हैं। पुलिस अफसर ने बताया कि धक्का देने का जिस पर आरोप है कि वह स्कूल छोड़ चुका है। उसका पारिवारिक बैकग्राउंड भी ठीक नहीं है। जांच में पता चला कि जिस पर आरोप लगा है वह विशाल से चिढ़ता था। 
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com

Exit mobile version