Site icon Hindi Dynamite News

Acid Attack: महराजगंज में लड़की पर एसिड अटैक मामले की जांच में जुटी पुलिस की 10 टीमें, डाइनामाइट न्यूज पर जानिए ये बड़े अपडेट

कल शाम को लड़की के ऊपर एसिड अटैक के बाद जांच और आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमे गठित की गई है। जानिए घटना के दूसरे दिन क्या है अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Acid Attack: महराजगंज में लड़की पर एसिड अटैक मामले की जांच में जुटी पुलिस की 10 टीमें, डाइनामाइट न्यूज पर जानिए ये बड़े अपडेट

महराजगंज: भिटौली थाने के एक गांव में गुरूवार शाम एक लड़की पर एसिड अटैक के बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच और आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमोंं को गठित किया है। यह टीम एसिड अटैक के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग तक नहीं मिल सका है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने दूसरे दिन मौका-ए-वारदात पर पहुंची और गांव की ताजा हालात की जानकारी ली। इस मामले में गांव वाले भी ज्यादा कुछ जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।

दूसरे दिन पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर गांव के लोगों से पूछताछ में लगी हुई है। जांच टीम घटना स्थल के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल टावर के लोकेशन और तमाम चीजों पर काम कर रही है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसिड अटैक मामले के खुलासे के लिए आधा दर्जन थानेदारों की टीमें, एसओजी स्वाट की दो टीमें और दो अन्य टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही रास्ते में लगे 16 जगहों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Exit mobile version