हो गया बड़ा ऐलान! इस दिन होगी WPL 2026 की मेगा निलामी, नोट कर लें तारीख

WPL 2026 से पहले मेगा नीलामी 26 से 29 नवंबर के बीच होगी। बीसीसीआई ने रिटेंशन और RTM कार्ड को लेकर नए नियम तय किए हैं। हर टीम अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। नए नियमों के चलते फ्रेंचाइज़ियों की रणनीति और भी दिलचस्प होगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 October 2025, 4:02 PM IST

New Delhi: महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 2023 में हुई थी और इसे जबरदस्त सफलता मिली। पहले सीज़न में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था। अब तक तीन संस्करण पूरे हो चुके हैं, और चौथा सीजन 2026 में आयोजित होने जा रहा है। इस आगामी सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इससे पहले एक मेगा नीलामी भी आयोजित की जाएगी।

WPL 2026 मेगा नीलामी की तारीख

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है। नीलामी 26 से 29 नवंबर 2025 के बीच होगी। इससे पहले, सभी फ्रैंचाइजियों को 5 नवंबर तक अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जमा करनी होगी।

डब्ल्यूपीएल 2026 नीलामी की तारीख (Img: Internet)

रिटेंशन नीति में बड़ा बदलाव

इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर सख्त और स्पष्ट नियम बनाए हैं। हर टीम अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ-

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की धोनी के क्लब में हुए एंट्री, ऐसा कमाल करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

  • अधिकतम तीन भारतीय कैप्ड खिलाड़ी
  • अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी
  • या अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
  • अगर कोई टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो उनमें से कम से कम एक खिलाड़ी अनकैप्ड होना अनिवार्य है।

रिटेन खिलाड़ियों का पर्स पर असर

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की कीमत टीमों के पर्स से कटेगी और यह कटौती निम्नलिखित तरीके से होगी:

  • रिटेन 1: ₹3.50 करोड़
  • रिटेन 2: ₹2.50 करोड़
  • रिटेन 3: ₹1.75 करोड़
  • रिटेन 4: ₹1 करोड़
  • रिटेन 5: ₹50 लाख

इस तरह, अगर कोई टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसकी कुल कटौती ₹9.25 करोड़ होगी।

यह भी पढ़ें- IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने जड़ी 7वीं टेस्ट सेंचुरी, ‘क्रिकेट के भगवान’ के क्लब में हुए शामिल

RTM कार्ड का नया सिस्टम

  • बीसीसीआई ने Right to Match (RTM) कार्ड को लेकर भी नियम निर्धारित किए हैं:
  • जो टीमें पाँच खिलाड़ी रिटेन करेंगी, उन्हें कोई RTM कार्ड नहीं मिलेगा।
  • चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर टीम को 1 RTM कार्ड मिलेगा।
  • तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम को 2 RTM कार्ड दिए जाएंगे।
  • कम रिटेंशन का मतलब ज्यादा RTM विकल्प।

महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले होने वाली इस मेगा नीलामी से टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ने वाला है। नए नियम, सटीक रणनीति और संतुलन के चलते यह सीजन और भी प्रतिस्पर्धी हो सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि फ्रैंचाइजियां किन खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं और किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 4:02 PM IST