WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग आज यानी 18 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को काफी समय पहले अलविदा कह चुके दिग्गज खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे। जहां आपको युवराज सिंह, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, वहीं ब्रेट ली गेंदबाजी में अपनी रफ्तार के दम पर कहर बरपाते नजर आएंगे।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस लीग में युवराज सिंह की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। टूर्नामेंट में कुल 15 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप चार में पहुंचने वाली टीमों के बीच दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताबी मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा।
🚨 CAPTAIN's IN WCL 2025 🚨
South Africa – AB De Villiers.
India – Yuvraj Singh.
West Indies – Chris Gayle.
Australia – Brett Lee.
England – Eoin Morgan.
Pakistan – Shahid Afridi. pic.twitter.com/IBpL7LOPq2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2025
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स आज यानी 18 जुलाई से शुरू होगी। शुरुआती मैच में इंग्लैंड, इयोन मोर्गन की कप्तानी में पाकिस्तान से भिड़ती नजर आएगी। पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी शाहिद अफरीदी को सौंपी गई है। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। युवराज सिंह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय टीम की ओर से सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे। वहीं, हरभजन सिंह, इरफान पठान, पीयूष चावला, विनय कुमार और वरुण आरोन गेंदबाजी में कहर बरपाते नजर आएंगे।
भारत के मुकाबले
- भारत चैंपियन vs पाकिस्तान चैंपियन – बर्मिंघम – 20 जुलाई, 2025
- भारत चैंपियन vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियन – नॉर्थम्प्टन – 22 जुलाई, 2025
- भारत चैंपियन vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियन – लीड्स – जुलाई 26, 2025
- भारत चैंपियन vs इंग्लैंड चैंपियन – लीड्स – 27 जुलाई, 2025
- भारत चैंपियन vs वेस्टइंडीज चैंपियन – लीसेस्टरशायर – 29 जुलाई, 2025
WCL 2025 नॉकआउट चरण
- SF1 vs SF4 – बर्मिंघम – 31 जुलाई, 2025
- SF2 vs SF3 – बर्मिंघम – 31 जुलाई, 2025
WCL 2025 फाइनल
- फाइनलिस्ट 1 Vs फाइनलिस्ट 2 – बर्मिंघम – 2 अगस्त, 2025
लाइव टेलिकास्ट
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के सभी 18 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखे जा सकते हैं।
इंडिया चैंपियंस टीम
युवराज सिंह (कप्तान) विनय कुमार, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रीतिंदर सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा।

