Mumbai: 20 अक्टूबर को खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 7 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं। इस रोमांचक जीत ने अंक तालिका में हलचल मचा दी है और अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई है। बांग्लादेश की यह हार टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि करती है, जबकि श्रीलंका ने खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है।
तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं
अब तक के प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया 9 अंकों और +1.818 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड भी 9 अंकों और +1.490 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने 8 अंकों के साथ तीसरी पोजिशन पर कब्जा कर लिया है।
Sri Lanka keep #CWC25 semis hopes alive with a stunning win over Bangladesh 🔥
As it happened in #SLvBAN ➡️ https://t.co/z3kQRM1CQl pic.twitter.com/PK8bJuysLQ
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 20, 2025
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अब ‘करो या मरो’ का मुकाबला
भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों के 5-5 मैचों में 4-4 अंक हैं। हालांकि, भारत का नेट रन रेट +0.526 है, जो उसे न्यूज़ीलैंड (-0.245) से थोड़ा आगे रखता है। बावजूद इसके, भारत की स्थिति असुरक्षित बनी हुई है क्योंकि टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे। भारत की एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
टीम इंडिया का हाल
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, जिनमें से शुरुआती दो मैचों में जीत मिली, लेकिन उसके बाद लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। यह गिरती हुई फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। भारत को अगले दो मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, खासकर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, जो सीधे सेमीफाइनल की दावेदारी को प्रभावित करेगा।
अंक तालिका की स्थिति
- ऑस्ट्रेलिया (Q)- 5 मैच, 9 अंक
- इंग्लैंड (Q)- 5 मैच, 9 अंक
- दक्षिण अफ्रीका (Q)- 5 मैच, 8 अंक
- भारत- 5 मैच, 4 अंक
- न्यूज़ीलैंड- 5 मैच, 4 अंक
- श्रीलंका- 6 मैच, 4 अंक
- बांग्लादेश (E)- 6 मैच, 2 अंक
- पाकिस्तान- 5 मैच, 2 अंक
निगाहें भारत और न्यूज़ीलैंड के मुकाबले पर
अब सभी की निगाहें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी होंगी, जो दोनों में से एक को सेमीफाइनल में जगह दिला सकता है। भारत को अपनी किस्मत खुद ही लिखनी होगी एक भी हार और सपना टूट सकता है।