Indore: रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 4 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 288 रन बनाए। हीथर नाइट ने शानदार शतक (109 रन) और एमी जोन्स ने 56 रन की पारी खेली। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए।
भारत की अच्छी शुरुआत, लेकिन अंत में हार
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन अंत में लक्ष्य से चूक गया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 88 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 70 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी 57 गेंदों में 50 रन बनाए। जब दीप्ति आउट हुईं, तब भारत को 19 गेंदों में 27 रन की ज़रूरत थी, लेकिन टीम लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गई।
One final spot up for grabs in the #CWC25 semis 👀
Latest state of play ➡️ https://t.co/wbGUBVunRS pic.twitter.com/PZirznwmza
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 19, 2025
तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं
- इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है।
- ऑस्ट्रेलिया: 5 में से 4 मैच जीतकर और 1 बारिश से रद्द होने पर 9 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
- इंग्लैंड: 5 में से 4 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 9 अंक और बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर।
- दक्षिण अफ्रीका: 5 में से 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंकों पर तीसरे स्थान पर है।
- इन तीनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
भारत अब भी दौड़ में
टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। हालांकि यह भारत की लगातार तीसरी हार है (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अब इंग्लैंड से), लेकिन टीम ने पहले दो मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए थे। भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है।
भारत का अगला और आखिरी लीग मैच 23 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ है। न्यूज़ीलैंड ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है, लेकिन दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए, जिससे उसके भी 4 अंक हैं। न्यूज़ीलैंड फिलहाल पांचवें स्थान पर है।
करो या मरो की स्थिति
अगर भारत न्यूज़ीलैंड को हरा देता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। लेकिन हार की स्थिति में न्यूज़ीलैंड भारत को पीछे छोड़कर अंतिम-4 में प्रवेश कर जाएगा। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ से कम नहीं है।