New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जबर्दस्त जीत हासिल की थी और रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। हालांकि हैरानी की बात यह है कि तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है।
कहां है ट्रॉफी?
सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के मन में सवाल है- “आखिर ट्रॉफी है कहां?” रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रॉफी फिलहाल दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के ऑफिस में रखी गई है और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी इसे फाइनल मुकाबले के बाद अपने साथ लेकर चले गए थे।
ENG W vs PAK W: पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की बड़ी चुनौती, यहां जानें मैच से जुड़े डिटेल्स
रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं और फाइनल मैच के तुरंत बाद ट्रॉफी को अपने कब्जे में लेकर दुबई पहुंच गए थे। यह ट्रॉफी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में बंद है और इस पर अभी तक BCCI को अधिकार नहीं मिल पाया है।
अब क्या होगा?
30 सितंबर को दुबई में हुई ACC बैठक में तय किया गया कि ट्रॉफी विवाद पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इन पांच टेस्ट खेलने वाले देशों के बोर्ड हिस्सा लेंगे। ये बैठक अगले महीने की शुरुआत में होनी है, जिसे ICC की सालाना बैठक के साथ जोड़ा गया है।
अगर मोहसिन नकवी इस बैठक में शामिल नहीं होते हैं, तो यह विवाद और गहरा सकता है। गौरतलब है कि नकवी ने जुलाई में हुई ICC की वार्षिक बैठक में भी भाग नहीं लिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नकवी इस बार भी किसी प्रतिनिधि को भेज सकते हैं, जिससे मामले के समाधान में और देरी हो सकती है।
Women’s World Cup: श्रीलंका-न्यूजीलैंड का मैच रद्द, क्या भारत के लिए आसान हुआ सेमीफाइनल का रास्ता?
क्या कहता है BCCI?
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि बोर्ड इस मुद्दे पर अपनी रणनीति पर विचार कर रहा है और मीटिंग तक इंतजार करेगा। उन्होंने साफ कहा कि ट्रॉफी को लेकर जो निर्देश मोहसिन नकवी ने जारी किए हैं जिसमें उन्होंने बिना उनकी अनुमति के ट्रॉफी न सौंपने को कहा है कि वह बेहद गैरजिम्मेदाराना हैं।