भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा और आखिरी मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। विराट कोहली के इस मैदान पर कमाल के रिकॉर्ड के चलते भारतीय फैंस को …

विराट कोहली (गूगल फोटो)
Visakhapatnam: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में आज का मुकाबला सीधे तौर पर सीरीज का फाइनल बन गया है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी। भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार खेल दिखाते हुए 17 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा वनडे 4 विकेट से जीत लिया और सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। यही वजह है कि तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है।
विराट कोहली का पसंदीदा मैदान
विराट कोहली कोहली का विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम पर धमाकेदार रिकॉर्ड रहा है। यहां उन्होंने अब तक 7 वनडे खेले हैं और 97.83 की औसत से 587 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के ऊपर है, जो इस बात का साफ इशारा है कि कोहली इस मैदान को कितने अच्छे से समझते हैं। फैंस की नजरें विराट के लागतार मार रहे शतक पर होंगी। पहले दो मैचों में शतक जड़ने के बाद अब उनसे तीसरे वनडे में हैट्रिक पर नजर है।
2025 में अब तक कोहली का धमाका
साल 2025 विराट कोहली के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस साल खेले गए 12 मैचों में 58.60 की औसत और 92.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 586 रन बनाए हैं। इसमें 3 शानदार शतक भी शामिल हैं। इस तरह की फॉर्म किसी भी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
कोहली की फॉर्म के साथ-साथ टीम की बैटिंग डेप्थ भी भारत की बड़ी ताकत है। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
किसका होगा सीरीज पर कब्जा
इस समय दोनों टीमों की नजरें सीरीज जीतना पर रहेगी। भारत के पास घरेलू मैदान पर जीतने का दबदबा है। साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में दिखा दिया कि वह आसानी से हार मानने वाली टीम नहीं है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि एक छोटी सी गलती मैच को उनसे दूर न कर दे।
भारतीय टीम की रणनीति पहले मैच जैसी मजबूत बल्लेबाजी पर टिकी होगी। वहीं, अफ्रीका की कोशिश होगी कि भारत की टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट किया जाए, क्योंकि पिछली दोनों पारियों में भारत की शुरुआत बेहद अच्छी रही है।