Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: बल्ले से चूके लेकिन जीता दिल… विराट कोहली के एक इशारे की हर तरफ हो रही तारीफ- VIDEO

विराट कोहली ने सात महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की, लेकिन पहले वनडे में बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, राष्ट्रगान के दौरान कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को आगे चलने देने के उनके इशारे ने सभी का दिल जीत लिया।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs AUS: बल्ले से चूके लेकिन जीता दिल… विराट कोहली के एक इशारे की हर तरफ हो रही तारीफ- VIDEO

Perth: सात महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया की जर्सी में वापसी करने वाले विराट कोहली बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली महज आठ गेंदों का सामना कर पाए और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। एक बार फिर वे अपनी पुरानी कमजोरी ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चलते आउट हुए। हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन उन्होंने मैदान पर ऐसा व्यवहार किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

नेतृत्व के सम्मान में विराट का बड़प्पन

भारत की कप्तानी इस सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान की भूमिका में हैं। राष्ट्रगान के समय जब भारतीय टीम मैदान पर उतर रही थी, तब विराट कोहली सबसे आगे थे। लेकिन उन्होंने खुद रुककर शुभमन गिल और अय्यर को अपने आगे चलने को कहा। कोहली का यह इशारा इस बात का प्रतीक था कि वे कप्तान और उप-कप्तान को सम्मान देते हैं और चाहते हैं कि टीम उनके नेतृत्व में मैदान पर उतरे। सोशल मीडिया पर कोहली की इस दरियादिली की जमकर तारीफ हो रही है।

भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

बारिश से प्रभावित पहले वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 26 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 136 रन बनाए। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए, जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए। मध्यक्रम में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 21.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। मिशेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए, जबकि जोश फिलिप ने 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। पर्थ की बाउंसी पिच पर भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया।

अगला मुकाबला एडिलेड में

अब तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।

Exit mobile version