14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मैदान पर लाया तूफान, UAE के खिलाफ जड़ा ठोका शतक

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में धमाकेदार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। UAE के खिलाफ उनके चौकों और छक्कों की बारिश ने विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। 2025 में यह उनका चौथा शतक है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 12 December 2025, 12:17 PM IST

Dubai: 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में बल्ले से कहर बरपाया। UAE के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैदान के सभी कोनों में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह वैभव का 2025 में चौथा शतक है, और उन्होंने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

पिछले टूर्नामेंट और शानदार फॉर्म

वैभव सूर्यवंशी ने इस साल पहले भी कई टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया है। एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 2025 में UAE के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन बनाए थे। उस सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में कुल 239 रन बनाए। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में बिहार के लिए खेलते हुए 2 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 108* रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। वैभव की यह लगातार धमाकेदार पारी टीम इंडिया के लिए बड़ी उम्मीद जगाती है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: मुल्लांपुर T20 में जमकर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, अभिषेक शर्मा ने भी किया ये खास कमाल

अंडर-19 एशिया कप का फॉर्मेट और ग्रुप्स

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें दो ग्रुप्स में बंटी हैं। ग्रुप A में इंडिया, पाकिस्तान, मलेशिया और UAE शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफ़गानिस्तान और नेपाल हैं। ग्रुप स्टेज में भारत के मुकाबले इस प्रकार हैं:

  • 12 दिसंबर: इंडिया vs UAE, ICC एकेडमी, दुबई
  • 14 दिसंबर: इंडिया vs पाकिस्तान, ICC एकेडमी, दुबई
  • 16 दिसंबर: इंडिया vs मलेशिया, द सेवेन्स, दुबई

नॉकआउट चरण में पहला सेमीफाइनल 19 दिसंबर को ICC एकेडमी और दूसरा 19 दिसंबर को द सेवेन्स, दुबई में खेला जाएगा। फाइनल 21 दिसंबर को निर्धारित है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी से खौफ में पाक‍िस्तान! क्या देखने मिलेगी 'नो हैंडशेक' की दीवार?

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग XI: यायिन राय (कप्तान), अयान मिस्बाह, अहमद खुदादाद, शालोम डिसूजा, पृथ्वी मधु, नूरुल्लाह अयोबी, सालेह अमीन (विकेटकीपर), उदीश सूरी, अली असगर शम्स, युग शर्मा, मुहम्मद रेयान खान।

भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 12 December 2025, 12:17 PM IST