उप-कप्तान शुभमन गिल का T20 फॉर्म पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में पहली गेंद पर आउट होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इस गिरते फॉर्म को लेकर चिंता जताई है।

शुभमन गिल (Img: Internet)
Chandigarh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता की वजह बन रहे हैं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल। हाल के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मुकाबलों में उनकी फॉर्म में गिरावट ने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है। ऐसे समय में जब विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, टीम के लिए एक भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज की कमी का असर साफ देखा जा सकता है।
गिल के लगातार संघर्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या वह अपने पुराने प्रदर्शन को दोबारा हासिल कर पाएंगे। उनकी धीमी शुरुआत और बड़े स्कोर बनाने में मुश्किलें टीम की रणनीति पर भी असर डाल सकती हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल अपनी फॉर्म को कैसे सुधारते हैं और टीम इंडिया को इस चुनौतीपूर्ण समय में कैसे संभालते हैं।
एशिया कप 2025 से पहले, गिल एक साल से ज्यादा समय तक T20I टीम से बाहर रहे थे। उस दौरान उनके फॉर्म में गिरावट आई और अब तक 14 मैचों में केवल 263 रन ही बना पाए हैं। उनका औसत लगभग 24 का है, और सबसे ज्यादा स्कोर 47 ही रहा। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "वर्ल्ड कप से पहले शुभमन गिल का T20 फॉर्म चिंता का विषय है। उम्मीद है कि वह जल्द ही लय में आ जाएंगे, वरना टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है।"
Shubman Gill & Surya Kumar’s form?
13 full tosses today while bowling. How to negate that?These are the question team India needs to answer going froward. Hopefully they answer them with positive impact.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 11, 2025
शुभमन गिल की टीम में वापसी के कारण टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव करना पड़ा। गिल को मौका देने के लिए संजू सैमसन, जो ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, को डिमोट कर दिया गया और बाद में प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया। टीम मैनेजमेंट ने गिल पर भरोसा जताया, लेकिन यह फैसला अब टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है। अभिषेक शर्मा और सैमसन की ओपनिंग जोड़ी पहले भी कामयाब रही थी, इसलिए गिल को लगातार मौके देना बहस का विषय बन गया है।
गिल अभिषेक शर्मा जितनी धमाकेदार बैटिंग नहीं कर सकते। भारत की नई T20 फिलॉसफी पूरी तरह निडर अटैक पर आधारित है, जिसमें हर ओवर में बड़े शॉट की उम्मीद की जाती है। गिल एंकर रोल निभा सकते हैं, जैसा पहले विराट कोहली करते थे। लेकिन अब टीम के पास नंबर 8 तक बैटिंग ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिससे यह रोल कम ज़रूरी हो गया है।
भारत को 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले कुल 10 मैच खेलने हैं। इसलिए, टीम के पास खिलाड़ियों को परखने और सही कॉम्बिनेशन खोजने के लिए बहुत कम समय है। शुभमन गिल का खराब फॉर्म टीम की स्ट्रेटेजी और मैच प्लानिंग के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है। अगर गिल जल्द लय में नहीं लौटे, तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।