Site icon Hindi Dynamite News

BWF World Championship: क्या वांग को हरा पाएंगी सिंधू? सात्विक-चिराग के सामने भी बड़ी चुनौती

पीवी सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने मलेशिया की लेत्साना को हराया, जबकि सात्विक-चिराग और ध्रुव-तनिषा की जोड़ियों ने भी शानदार जीत दर्ज की। भारत की चुनौती अब और भी मजबूत हो गई है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
BWF World Championship: क्या वांग को हरा पाएंगी सिंधू? सात्विक-चिराग के सामने भी बड़ी चुनौती

Paris: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मैचों में उनका कोई सानी नहीं। उन्होंने मलेशिया की लेट्साना करुपाथेवन को सिर्फ 42 मिनट में 21-19, 21-15 से हराकर महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

अब क्वार्टर फाइनल की राह में पीवी सिंधू का अगला मुकाबला चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यी से होगा, जो उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं।

शुरुआती दबाव के बाद सिंधू की दमदार वापसी

मलेशियाई खिलाड़ी लेत्साना ने तेज शुरुआत की और सिंधू पर शुरुआत से दबाव बना दिया। सिंधू 1-4 से पीछे रहीं और ब्रेक तक स्कोर 8-11 था। लेत्साना ने अपने ‘डाउन-द-लाइन’ स्मैश और सटीक नेट प्ले से सिंधू को बार-बार परेशान किया। स्कोर 12-18 तक सिंधू संघर्ष करती रहीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक बनाकर मैच में वापसी की। लेत्साना की एक गलती और सिंधू के संयम ने उन्हें 21-19 से पहला गेम जिताया।

पीवी सिंधू (Img: X)

दूसरे गेम में पूरी तरह नियंत्रण में रहीं सिंधू

दूसरे गेम में सिंधू ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की और जल्दी ही 5-1 की बढ़त बना ली। मलेशियाई खिलाड़ी अपनी लय खोती नजर आईं। सिंधू ने बैकलाइन पर कुछ गलतियाँ कीं, लेकिन नेट पर उनके शॉट्स ने लगातार अंक दिलाए। मैच के अंत में सिंधू को सात मैच प्वाइंट मिले, जिनमें से एक पर लेत्साना के फोरहैंड की गलती से उन्होंने गेम और मैच अपने नाम किया।

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने भी किया कमाल

भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी यांग पो हान और लियू कुआंग हेंग को सीधे गेमों में 22-20, 21-13 से हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Img: X)

पहला गेम बेहद रोमांचक रहा। भारतीय जोड़ी ने एक समय 20-16 की मजबूत बढ़त बना ली थी, लेकिन ताइपे की जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। ऐसे दबाव भरे पल में सात्विक और चिराग ने शानदार संयम दिखाते हुए पहला गेम 22-20 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में दिखाया आक्रामक खेल

दूसरे गेम में सात्विक और चिराग ने आक्रामक खेल दिखाया और 6-3 की बढ़त बना ली। ब्रेक तक वह दो अंकों से आगे थे और इसके बाद उन्होंने लगातार अंक बटोरते हुए 16-10 की लीड हासिल की। एक महत्वपूर्ण रेफरल जीतने के बाद उन्हें सात मैच प्वाइंट मिले और उन्होंने दूसरा गेम 21-13 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

मिश्रित युगल में भी भारत की सफलता

इससे पहले मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी ने आयरलैंड की जोड़ी को 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना हांगकांग की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

 

 

Exit mobile version