Site icon Hindi Dynamite News

ब्रह्मास्त्र साबित होगी तिकड़ी! इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने बताया भारत को जीत का फॉर्मूला, मैनचेस्टर में अंग्रेजों की हार तय!

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि भारतीय टीम को मैनचेस्टर में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरूरत है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ब्रह्मास्त्र साबित होगी तिकड़ी! इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने बताया भारत को जीत का फॉर्मूला, मैनचेस्टर में अंग्रेजों की हार तय!

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। जिसकी वजह से भारत पर संकट के बादल छाए हुए हैं। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। जो भारत के लिए काफी अहम है। ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल एथरटन ने ही भारत को जीत का फॉर्मूला बता दिया है।

दरअसल, सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी है। वहीं, इंग्लैंड भी इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगा। चौथे मैच से पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम को जीत का फॉर्मूला बताया है। उनका मानना है कि भारत को मैनचेस्टर टेस्ट में 3 स्पिन गेंदबाज़ों के साथ उतरना चाहिए।

इंग्लैंड के पूर्व कोच की खास सलाह

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि भारतीय टीम को मैनचेस्टर में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीच वाले क्षेत्र में, जहाे की पिचें टेलीविजन पर दिखाई जाती हैं, मैंने कहा था बस सपाट, सपाट, सपाट। आप जानते हैं कि ओल्ड ट्रैफर्ड की उन परिस्थितियों में कलाई का स्पिन अच्छा होता है। इसलिए मैं सोच रहा था कि क्या वे बुमराह और सिराज की तरह खेल सकते हैं और फिर अपने तीन स्पिनरों – वाशिंगटन सुंदर, जडेजा और कुलदीप को खिला सकते हैं।

खराब मौसम पर भी बात की

एथर्टन का मानना है कि इस मैच में मौसम अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आपको मैनचेस्टर का मौसम पूर्वानुमान नहीं पता, यह अलग बात है। अगर मौसम ठंडा और बारिश वाला है, तो तेज गेंदबाज मैदान पर उतरेंगे या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक निश्चित विकल्प है जिस पर भारत को विचार करना चाहिए।

अंशुल कंबोज टीम में शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शदीप और आकाशदीप की जगह अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। यह भी साफ हो गया है कि जसप्रीत बुमराह 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर में खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चोटों से टूटी टीम इंडिया की कमर! भारतीय पेस अटैक पर मंडराया खतरा? बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर

22 रनों से मिली हार

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम 22 रनों से हार गई। दरअसल, भारतीय टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 193 रन बनाने थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने यह मैच 22 रनों से जीत लिया।

 

 

Exit mobile version