Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2026 Auction Date: BCCI ने की अधिकारिक घोषणा, इस दिन दांव पर लगेंगे 237.55 करोड़

बीसीसीआई ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू की घोषणा कर दी है। नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगी। दस टीमें कुल 237.55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ 77 स्लॉट भरेंगी। IPL फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
IPL 2026 Auction Date: BCCI ने की अधिकारिक घोषणा, इस दिन दांव पर लगेंगे 237.55 करोड़

Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बीसीसीआई ने आगामी मिनी ऑक्शन की तारीख और स्थल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही सभी फ्रेंचाइजियों और प्रशंसकों में आगामी सीजन को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

BCCI के अनुसार, IPL 2026 के लिए खिलाड़ी रिटेंशन विंडो 15 नवंबर 2025 को बंद हो गई। इस दौरान दस फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ खिलाड़ियों के ट्रेड भी संपन्न हुए हैं। रिटेन खिलाड़ियों की बड़ी संख्या के बाद भी दस टीमों के पास केवल 77 स्लॉट भरने के लिए उपलब्ध हैं।

अधिकतम 25 खिलाड़ियों की स्क्वॉड रखने की अनुमति

नीलामी के लिए सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये का संयुक्त बजट उपलब्ध है। नीलामी में रणनीति इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि प्रत्येक टीम को अधिकतम 25 खिलाड़ियों की स्क्वॉड रखने की अनुमति है। टीमों के पर्स और उनकी जरूरतों को देखते हुए यह नीलामी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

BCCI ने आगामी मिनी ऑक्शन को लेकर घोषणा (Img: Google)

सबसे अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीमें

सबसे अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम पंजाब किंग्स रही, जिसने 21 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने 20-20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। दूसरी ओर, नीलामी में सबसे मजबूत स्थिति में नजर आ रही है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), जिसके पास सबसे बड़ा पर्स 64.3 करोड़ रुपये है। KKR ने इस बार वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नामों को रिलीज कर सभी को चौंका दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी नीलामी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, क्योंकि उसके पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम के पास भरने के लिए नौ स्लॉट उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि CSK इस नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।

अबू धाबी में होगा आयोजन

इस बार ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर कर अबू धाबी में करना बीसीसीआई का बड़ा कदम माना जा रहा है। IPL के इतिहास में यूएई पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट होस्ट कर चुका है, और इस बार एतिहाद एरिना में मिनी ऑक्शन होना लीग की ग्लोबल ब्रांडिंग को और मजबूत करेगा।

IPL 2026 का यह मिनी ऑक्शन इसलिए भी खास रहने वाला है क्योंकि टीमों के पास सीमित स्लॉट और बड़ा पर्स है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी सर्वोत्तम संयोजन बनाने के लिए रणनीतिक और आक्रामक खरीदारी करने की तैयारी में है। अब सभी की निगाहें 16 दिसंबर के दिन पर टिकी होंगी, जब मैदान पर नहीं, बल्कि ऑक्शन टेबल पर असली मुकाबला दिखाई देगा।

Exit mobile version