टीम इंडिया ने पहले टी20 में मचाया तहलका, जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के 5 बड़े कारण

कटक में जब मैच खत्म हुआ, तो स्कोरबोर्ड पर भारत की एक और शानदार जीत चमक रही थी। लेकिन हर कोई अब भारत की इस दमदार जीत का कारण जानना चाहता है, क्योंकि शुरुआत में हालात भारत के खिलाफ थे, हालांकि बाद में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 December 2025, 7:33 AM IST

Cuttack: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए रोमांचक टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐसा दमदार प्रदर्शन किया कि साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक संभल नहीं पाई। मैच की शुरुआत चाहे जैसी भी रही हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। आइए नज़र डालते हैं उन पांच बड़े पलों पर जिन्होंने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।

1. हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी

भारत की पारी की शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया और स्कोर सिर्फ 78 रन पर पांच विकेट गिरने की कगार पर था। ऐसे मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली। उतारते ही उन्होंने गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन जड़ दिए। उनकी धुआंधार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत 175 रन तक पहुंच पाया, जो मैच-विजेता स्कोर साबित हुआ। इसके अलावा हार्दिक ने गेंदबाज़ी में भी एक विकेट झटका और अपने ऑलराउंड कौशल से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

2. पावरप्ले में अर्शदीप सिंह की घातक शुरुआत

साउथ अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को पारी की शुरुआत में ही अर्शदीप सिंह ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट भी उड़ा दिया। इन दो शुरुआती वारों ने अफ्रीकी पारी को भीतर तक हिला दिया और वे दबाव से पूरे मैच में बाहर नहीं निकल पाए।

यह भी पढ़ें- चिन्नास्वामी में फिर गूंजेगी क्रिकेट की दहाड़: वेंकटेश प्रसाद बने KSCA अध्यक्ष, IPL की वापसी का रास्ता साफ

3. जसप्रीत बुमराह के ‘डबल स्ट्राइक’ ने खत्म की उम्मीदें

अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हमेशा की तरह विपक्षी बल्लेबाज़ों पर भारी पड़े। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने सिर्फ चार गेंदों के अंदर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके, पहले डेवाल्ड ब्रेविस और फिर केशव महाराज। खास बात यह रही कि ब्रेविस बुमराह के T20 इंटरनेशनल करियर का 100वां विकेट थे। वह अर्शदीप के बाद T20I में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए।

4. अक्षर पटेल का कंजूसी भरा स्पेल

मध्य ओवरों में अक्षर पटेल ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से रन गति को पूरी तरह रोक दिया। उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिनमें एडेन मार्करम का बड़ा विकेट शामिल रहा। अक्षर की किफायती गेंदबाज़ी ने साउथ अफ्रीका के रनों की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया और मैच भारत की मुट्ठी में आ गया।

पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें रिश्ते को लेकर क्या बोलीं?

5. वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जाल में फंसी साउथ अफ्रीका

वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में दो अहम विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीदें भी खत्म कर दीं। उनकी शानदार गेंदबाज़ी का नतीजा यह हुआ कि पूरी अफ्रीकी टीम सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। यह उनका T20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 87 रन था, जो 2022 में भारत के खिलाफ ही बना था।

 

Location : 
  • Cuttack

Published : 
  • 10 December 2025, 7:33 AM IST