Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: समय पर टेकऑफ के बाद भी 4 घंटे लेट पहुंची टीम इंडिया, जानें क्या है वजह

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ पहुंच गई है, लेकिन उड़ान में चार घंटे की देरी ने खिलाड़ियों की थकान बढ़ा दी है। शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत का पहला विदेशी दौरा है, जिसमें टीम तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs AUS: समय पर टेकऑफ के बाद भी 4 घंटे लेट पहुंची टीम इंडिया, जानें क्या है वजह

Perth: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच गई है, जहां वह तीन मैचों की एकदिवसीय (ODI) सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत पर्थ से होगी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही एक अनपेक्षित समस्या सामने आ गई। टीम इंडिया की उड़ान में चार घंटे की देरी हो गई। इस वजह से खिलाड़ियों की थकान और बढ़ गई, जिससे टीम प्रबंधन की चिंताएं थोड़ी गहरा गई हैं।

उड़ान में देरी से खिलाड़ी थके

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम का पहला जत्था 15 अक्टूबर की रात दिल्ली से रवाना हुआ था। हालांकि, तकनीकी कारणों के चलते उड़ान लगभग चार घंटे देरी से हुई। जिसकी नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया 16 अक्टूबर की सुबह जल्दी पर्थ पहुंची। लंबी उड़ान और देरी के कारण खिलाड़ी थक गए थे, जिसका असर उनके चेहरों पर साफ दिखाई दिया। शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की थकान हवाई अड्डे पर उतरते ही नजर आ गई।

प्रैक्टिस टाइम में बदलाव नहीं

भले ही उड़ान में देरी हुई हो, लेकिन टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि अभ्यास कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खिलाड़ियों को आज ही मैदान पर उतरना होगा। टीम इंडिया आज शाम पर्थ में अपना पहला प्रैक्टिस सत्र करेगी, जो ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। भारतीय समयानुसार यह सत्र दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा। टीम प्रबंधन का मानना है कि अभ्यास से खिलाड़ियों को जल्दी स्थानीय परिस्थितियों में ढलने में मदद मिलेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी:

इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी:

गिल की अगुवाई में नई शुरुआत

यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का पहला विदेशी दौरा है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं। बल्लेबाजों को यहां अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी, जबकि गेंदबाजों के लिए यह अच्छा अवसर है खुद को साबित करने का। टीम का लक्ष्य इस कठिन दौरे में सीरीज जीतकर एक नया अध्याय शुरू करना है।

Exit mobile version