Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई नाइंसाफी? ICC के फैसले पर बौखलाए माइकल वॉन, कहा- मेरी समझ के बाहर

भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने बाजी मार ली और भारत को 22 रन से हरा दिया, लेकिन टीम को जीत का ईनाम मिलने की जगह सजा मिल गई। जिस पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन आईसीसी पर भड़क गए हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई नाइंसाफी? ICC के फैसले पर बौखलाए माइकल वॉन, कहा- मेरी समझ के बाहर

New Delhi: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां, दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लिश टीम 2-1 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, लेकिन टीम को ईनाम की जगह सजा मिली। जिस पर माइकल वॉन आईसीसी पर भड़क गए हैं।

दरअसल, इंग्लैंड ने भले की तीसरा टेस्ट मैच जीता हो, लेकिन स्लो ओवर रेट की वजह से टीम को बहुत तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। जिसकी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इंग्लैंड का पॉइंट्स प्रतिशत थोड़ा कम हो गया है। इसी पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ICC के फैसले पर बौखला गए हैं।

जीत के बाद भी इंग्लैंड को मिली सजा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के अनुसार, इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट के कारण फाइन लगाया गया है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस से कटौती हुई है। इतना ही नहीं, उनके WTC के प्वाइंट्स टेबल में दो अंक भी कट कर दिए गए हैं। भारत को लॉर्ड्स में हराने के बाद इंग्लैंड को 24 अंक मिलने थे, लेकिन टीम को 22 अंक ही दिए गए हैं।

प्वाइंट्स प्रतिशत घटे

इतना ही नहीं, इंग्लैंड के प्वाइंट्स प्रतिशत में 66.67 से घटकर 61.11% हो गया हैं। इंग्लैंड के लिए धीरे ओवर डालना और लगातार दिन के ओवर पूरे नहीं करना काफी घातक साबित हो गया है। यह नुकसान इतना बड़ा है कि जिसका खामियाजा टीम को आगे चलकर उठाना पड़ सकता है। क्योंकि, WTC में एक-एक अंक मायने रखते हैं।

वॉन ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

अब आईसीसी के इसी फैसले पर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर आकर इंग्लैंड के दो पॉइंट कटने पर निराशा जताई है। वॉन का मानना है कि दोनों ही टीमों का ओवर रेट धीमा था, लेकिन केवल इंग्लैंड को ही सजा मिली है, जो कि गलत है।

पोस्ट शेयर कहा- गलत है…

माइकल ने पोस्ट में लिखा, ‘ईमानदारी से बताया जाए, तो दोनों टीमों का ओवर रेट लॉर्ड्स में काफी खराब था। सिर्फ एक ही टीम को फटकार लगाई गई है, जो मेरी समझ के बाहर है।’

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने ICC रैंकिंग में मचाया धमाल, लॉर्ड्स की जुझारू पारी का मिला ईनाम

लॉर्ड्स में भारत को मिली हार

जानकारी के लिए बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 193 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 170 रन ही बना सकी और 22 रन से हार झेलनी पड़ी। भारत की बल्लेबाजी संघर्ष करती हुई दिखाई दी। लेकिन, रविंद्र जडेजा आखिरी तर लड़ते नजर आए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version