Site icon Hindi Dynamite News

IND W vs ENG W: भारत को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, घरेलू मैदान पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने भारत को हराकर घरेलू सरजमीं पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। अब इंग्लिश टीम घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला टीम बन गई है। यह जीत सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाला लम्हा बन गई।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND W vs ENG W: भारत को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, घरेलू मैदान पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

New Delhi: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार, 19 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान पर भारत को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 29 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, बारिश एक बार फिर मैच में खलल डालने के लिए आ गई। जिसकी वजह से इंग्लैंड का लक्ष्य बदल गया।

बारिश आने के बाद बदले हुए लक्ष्य के साथ खेलते हुए इंग्लैंड टीम ने 21 ओवर में 115 रन बनाकर जीत हासिल की और विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस जीत के साथ ही टीम के नाम अब घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड है। इंग्लैंड से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के नाम था।

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 182 मैचों में 121 जीत दर्ज की हैं। अब इंग्लिश टीम घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया 146 मैचों में 120 जीत के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। बता दें, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई भी तीसरी टीम घरेलू मैदान पर 100 या उससे ज़्यादा वनडे मैच नहीं जीत पाई है।

लिस्ट में किस नंबर पर भारत

भारत की बात करें तो टीम इंडिया इस सूची में चौथे स्थान पर है। भारत ने अब तक घर पर 131 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 81 जीते हैं और 49 हारे हैं। भारत उन चुनिंदा चार टीमों में शामिल है जिन्होंने घर पर 100 से ज़्यादा वनडे मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा, न्यूज़ीलैंड का नाम इस सूची में है।

घर पर सबसे ज़्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला टीमें

IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत का नया प्लान…टीम इंडिया में शामिल हुआ नया सितारा, अब भारत की जीत तय!

ऐसा रहा मुकाबला

वहीं, मुकाबले की बात करें तो लगातार बारिश के कारण मैच में देरी हुई और इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड को शुरुआत में 29 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन फिर से बारिश के कारण लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रनों का कर दिया गया। तब इंग्लैंड ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 102 रन बनाए थे। घरेलू टीम ने अंततः 21 ओवर में संशोधित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।

 

 

Exit mobile version