New Delhi: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सीरीज पर भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से भारत की रणनीति पर काफी असर पड़ा है। इसी बीच अब एक बार फिर भारत के लिए बुरी खबर आई है। ऋषभ पंत की स्कैन की रिपोर्ट आ चुकी है और उनके दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। जिसकी वजह से उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई है।
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल में भारतीय टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी थी। जहां, टीम को शुरुआत को अच्छी मिली थी, लेकिन बाद में विकेट गिरते चले गए। इतना ही नहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए। उनके मैदान से जाने के बाद से ही ये सवाल था कि क्या वह वापस आएंगे या नहीं?
पंत हुए थे रिटायर हर्ट
चौथे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पंत को पैर में चोट लग गई थी। पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे। पहले तो मैदान पर ही उनका इलाज किया गया, लेकिन बाद में उन्हें एम्बुलेंस जैसी गाड़ी में मैदान से बाहर ले जाया गया। वह 48 गेंदों में 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए।
6 हफ्ते तक मैदान से हुए दूर
वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। जिसका साफ मतलब है कि वह अब मैदान पर वापसी नहीं करेंगे।
🚨 PANT OUT FOR 6 WEEKS. 🚨
– Rishabh Pant advised a 6 week rest for a fractured toe. (Express Sports). pic.twitter.com/d3oavEU1C1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
भारत को लगा तगड़ा झटाक
पंत के बाहर होने की वजह से अब टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि आईसीसी के नियमों के अनुसार टीम में पंत की जगह कोई भी बल्लेबाज को शामिल नहीं किया जा सकता है। हालांकि, उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान पर आ सकते हैं।
नियम बदलने की मांग शुरू
ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बदलाव की मांग की, जबकि इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक इससे सहमत नहीं थे। माइकल वॉन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण चोट अब टेस्ट मैच को असंतुलित कर देगी। उनका कहना है कि इस शानदार सीरीज के अगले चार दिन 10 बनाम 11 खिलाड़ियों के बीच खेले जाएगे, जो सही नहीं है।
दूसरी बार लगी चोट
जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में पंत की यह दूसरी चोट है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।
भारत के लिए करो या मरो वाला मैच
गौरतलब है कि मैनचेस्टर का टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। इस मुकाबले में भारत को अगर सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो किसी भी हाल में ये मैच जीतना ही होगा। ऐसे में अब पंत की चोट ने भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया है।