Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: भारत को मिल गया नंबर-3 का एक नंबर बल्लेबाज? अंग्रेजी सरजमीं से सफर की शानदार शुरुआत

पहले टेस्ट में फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से साई सुदर्शन को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया था, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी दोबारा वापसी हुई है। जहां उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा है। तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: भारत को मिल गया नंबर-3 का एक नंबर बल्लेबाज? अंग्रेजी सरजमीं से सफर की शानदार शुरुआत

New Delhi: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां मुकाबले के पहले ही दिन भारत को एक नई उम्मीद की किरण नजर आई है। जिसके बाद से ही अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडीया की तलाश इंग्लैंड की जमीन पर खत्म हो गई है।

दरअसल, भारत के लिए टेस्ट में तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजार बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पुजारा की जगह भारत को कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं मिला जो इस पोजिशन को पूरी तरह से भर पाए। टीम इंडिया के इस 3 नंबर पर कई बल्लेबाजों ने हाथ आजमाया, लेकिन सफल होते नजर नहीं आए। हालांकि, अब एक उम्मीद साई सुदर्शन के रूप में दिखाई दी है।

साई सुदर्शन का शानदार अर्धशतक

इंग्लैंड की सरजमीं साई सुदर्शन ने चौथे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा। उनकी ये पारी कमाल की रही। खास बात तो ये थी कि उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर शानदार बल्लेबाजी की है। उनके इसी प्रदर्शन ने भारतीय टीम के टेंशन को काफी हद तक कम कर दिया है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि टीम को नंबर तीन का बल्लेबाज मिल गया है।

तीसरे नंबर पर किया ये कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला, जबकि शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई। करुण नायर, जो पिछले तीन मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, उनकी जगह साई सुदर्शन को शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। उन्होंने तीसरे नंबर पर कमाल की बल्लेबाजी की।

शांती से किया इंग्लिश पेस पर अटैक

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे साई सुदर्शन ने 61 रनों की एक बेहद जुझारू और मैच की जरूरत के मुताबिक पारी खेली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन तकनीक और धैर्य दिखाया, और टीम को मुश्किल समय में संबल दिया।

1296 दिनों बाद हुआ ये कारनामा

इस अर्धशतक के साथ सुदर्शन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। 1296 दिनों के बाद पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने विदेशी सरज़मीं पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 50+ रन बनाए हैं। यह आंकड़ा न सिर्फ उनके प्रदर्शन को खास बनाता है, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भी बड़ी बात है।

बीच में लड़खड़ाई टीम इंडिया

मुकाबले की बात करें तो एक बार फिर भारत टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संयम के साथ शुरुआत करते हुए शुरुआती झटकों से टीम को बचाया। जायसवाल ने अर्धशतक लगाया, जबकि राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन शुभमन गिल (12 रन) के जल्दी आउट होने और ऋषभ पंत के चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो जाने के बाद भारत की पारी थोड़ा डगमगाई। इस स्थिति में साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और टीम को फिर से स्थिरता दी। लेकिन वह भी 1 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत के खेलने पर संशय

ऋषभ पंत की फिटनेस पर फिलहाल संशय बना हुआ है और टीम का मध्यक्रम लगातार संघर्ष कर रहा है। ऐसे में साई सुदर्शन की यह पारी टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है। उनकी बल्लेबाजी न सिर्फ स्कोरबोर्ड के लिहाज से अहम रही, बल्कि भविष्य के लिए एक ठोस विकल्प के तौर पर उभरने का संकेत भी दे गई।

स्टंप्स तक का हाल

दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रमश 19-19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं और अब नजरें अगले दिन की शुरुआत पर टिकी होंगी।

 

Exit mobile version