Perth: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रही। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल की अगुवाई में उतरी भारतीय टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही गिल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।
शुभमन गिल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
यह मुकाबला शुभमन गिल के लिए कप्तान के रूप में बेहद खास था, क्योंकि यह उनका बतौर वनडे कप्तान पहला मैच था। लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं गया और उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले गिल अपने टी20 और टेस्ट डेब्यू मुकाबलों में भी कप्तान के तौर पर हार का सामना कर चुके हैं। इस तरह वे तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की शुरुआत हार से करने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
Shubman Gill’s Captaincy Debut Matches:
T20I vs Zimbabwe – Lost
ODI vs Australia – Lost
Test vs England – Lost
Gill lost all his debut matches as captain, But he’s yet to lose a series. pic.twitter.com/TzDK5CnQPr
— GillTheWill (@GillTheWill77) October 19, 2025
कोहली के नाम था ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। पर्थ में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का इस साल वनडे प्रारूप में विजयी क्रम भी टूट गया है। टीम इंडिया इससे पहले लगातार आठ वनडे मैच जीत चुकी थी।
भारतीय बल्लेबाजों का बेहद कमजोर प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह विफल रही। कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दोनों जल्दी आउट हो गए। रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल भी 10 रन से आगे नहीं बढ़ सके। विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए, जिससे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (11 रन) और वाशिंगटन सुंदर (10 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। केएल राहुल और अक्षर पटेल ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। राहुल ने 31 गेंदों पर 38 रन बनाए, जबकि अक्षर ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके।
नितीश रेड्डी की पारी से सम्मानजनक स्कोर
भारतीय पारी का अंत नितीश कुमार रेड्डी के तेज़ तर्रार बल्लेबाजी के साथ हुआ। उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़ते हुए 11 गेंदों पर 19 रन बनाए और टीम को 136 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने नाकाफी साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने संयमित शुरुआत की और बिना किसी दबाव के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज उन्हें चुनौती नहीं दे सके और ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार से भारत को सबक लेना होगा और अगला मैच जीतने के लिए रणनीति में बदलाव करना होगा।