Site icon Hindi Dynamite News

छोटी दिवाली के दिन फुस्स हुईं भारतीय तोपें, AUS में टीम इंडिया की हालत खराब; रोहित-कोहली भी फ्लॉप

पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही सस्ते में आउट हो गए। 224 दिनों बाद वापसी कर रहे कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुरुआती 25 रन के भीतर भारत ने अपने शीर्ष तीन विकेट गंवा दिए।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
छोटी दिवाली के दिन फुस्स हुईं भारतीय तोपें, AUS में टीम इंडिया की हालत खराब; रोहित-कोहली भी फ्लॉप

Perth: पर्थ में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी बेहद निराशाजनक रही। 224 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे कोहली शून्य और रोहित महज 8 रन बनाकर पेवलियन लौट गए। कोहली और रोहित की इस नाकामी से स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे लाखों फैंस का दिल टूट गया, जो उन्हें लंबे समय बाद बल्लेबाजी करते देखने के लिए बेताब थे।

तालियों की गूंज में आया कोहली का विकेट

जब विराट कोहली मैदान में उतरे, तो पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया और तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया गया। यह साफ दिख रहा था कि दर्शकों को उनसे कितनी उम्मीदें थीं। लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और केवल 8 गेंदों के भीतर ही आउट हो गए। उनका विकेट गिरते ही पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया। कोहली की यह विफलता ऐसे समय में आई है जब उनके करियर को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं, और यह सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका मानी जा रही थी।

रोहित शर्मा भी हुए सस्ते में आउट

कोहली से पहले भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए रोहित केवल 13 रन की साझेदारी के बाद जोश हेज़लवुड की गेंद पर आउट हो गए। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। रोहित की इस पारी ने भी प्रशंसकों को निराश किया, खासकर जब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी।

टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह किया निराश

भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद शुभमन गिल भी पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं सके। गिल ने 18 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए और नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह भारत ने केवल 25 रन के भीतर अपने शीर्ष 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए, जिससे टीम पर शुरू से ही दबाव बन गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में तीन क्रिकेटरों की मौत: ACB ने पाक से तोड़े रिश्ते, लिया ये फैसला?

रो-को की जोड़ी पहली ही परीक्षा में फेल

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी, जिसे ‘रो-को’ के नाम से जाना जाता है, इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही। दोनों सीनियर खिलाड़ियों के फेल होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम हिल गया और शुरुआती झटकों से भारत उबर नहीं पाया। यह सीरीज दोनों दिग्गजों के करियर के लिहाज से अहम मानी जा रही है, और ऐसे में पहले ही मैच में इस तरह का प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS ODI 2025: फ्री में कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग का आसान तरीका

बारिश बिगाड़ रही खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे का मुकाबला बारिश बिगाड़ रही है। बारिश की वजह से खेल काफी प्रभावित हो रहा है, इस वजह से खेल बार-बार रूक रहा है। टीम इंडिया ने 11.5 ओवर तक तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।

 

Exit mobile version