टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भारत यात्रा पर संकट। ICC ने 21 जनवरी तक BCB को अंतिम फैसला करने को कहा है। सुरक्षा कारणों से BCB ने भारत में खेलने से इंकार करने की धमकी दी है। अगर बांग्लादेश ने भारत में नहीं खेला तो स्कॉटलैंड को उनके स्थान पर मौका मिल सकता है।

ICC ने बांग्लादेश को दी अंतिम चेतावनी (Img: Google)
New Delhi: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बांग्लादेश की भारत यात्रा पर सवाल उठ रहे हैं। ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक स्पष्ट करने को कहा है कि टीम भारत आकर मैच खेलेगी या नहीं। ICC ने साफ कहा है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदलेगा और बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में ही खेलना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, BCB ने ICC को बताया कि वह टूर्नामेंट खेलना चाहता है, लेकिन भारत में खेलना उनकी टीम की सुरक्षा के लिए जोखिम भरा हो सकता है। बोर्ड ने सुझाव दिया कि उनके ग्रुप-सी मैच श्रीलंका में कराए जाएं, ताकि यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी परेशानियां कम हों। हालांकि ICC ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि ग्रुप और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा।
ICC ने बांग्लादेश को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर टीम भारत में खेलने से इंकार करती है तो उनके स्थान पर किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है। मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड की जगह लेने की संभावना सबसे अधिक है। BCB ने ग्रुप बदलने का अनुरोध भी किया था, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया।
पहले तालियां, फिर धक्का……कोहली ने मिचेल के साथ किया ऐसा मज़ाक, जो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे। ग्रुप-सी का अंतिम मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद भी इस मुद्दे को और संवेदनशील बना रहा है। KKR ने 16 दिसंबर को उन्हें 9.20 करोड़ में खरीदा था। भारत में बांग्लादेश के हिंदुओं की हत्या के बाद BCCI ने उन्हें IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी, जिससे बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और वेन्यू बदलने की मांग की।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सियासी तनाव की एंट्री, भारत-बांग्लादेश कप्तानों में दिखी कड़वाहट
21 जनवरी को ICC और BCB के बीच अंतिम निर्णय होगा। अगर बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इंकार किया, तो स्कॉटलैंड जैसे दूसरे विकल्प को मौका मिलेगा। इस फैसले से न केवल टूर्नामेंट का शेड्यूल प्रभावित होगा, बल्कि टीमों की रणनीति और फैंस की उम्मीदें भी सीधे प्रभावित होंगी।