Site icon Hindi Dynamite News

SRH Vs KKR Match: हैदराबाद की बड़ी जीत, केकेआर को 110 रन से हराया, यहां देखें मैच का पूरा समीकरण

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में हैदराबाद का बड़ी जीत मिली और केकेआर को 110 रनों से हराया। मैच की पूरी अपडेट जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
SRH Vs KKR Match: हैदराबाद की बड़ी जीत, केकेआर को 110 रन से हराया, यहां देखें मैच का पूरा समीकरण

नई दिल्लीः भारत की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल यानी रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच था, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 68वां मैच था। इस मैच में हैदराबाद ने 110 रन से कोलकाता का हरा दिया। बता दें कि आईपीएल के टूर्नामेंट में केकेआर की यह सबसे बड़ी हार थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीता, जिसके बाद उन्होंने बैटिंग चुनी। इस दौरान टीम के प्लेयर ने हेनरिक क्लासन के शतक और ट्रैविस हेड की फिफ्टी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाकर विपक्ष टीम को 279 का लक्ष्य दिया। इस मैच में सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए।

केकेआर 168 रन बनाकर ऑलआउट
जब केकेआर की बैटिंग आई तो जवाब में कोलकाता की टीम ने 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऐसे में हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट ने 3-3 विकेट लिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार हैदराबाद ने केकेआर को बुरी तरह हराकर बाकि टीम को अलर्ट कर दिया है।

चौथे ओवर में सुनील नरेन का गिरा विकेट
बता दें कि सुनील नरेन ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन चौथे ओवर में उनका विकेट गिर गया और वह मैच से बाहर हो गए। जब सुनील नरेन आउट हुए तो स्टेडियम में दुख के बादल छा गए और फैन काफी दुखी हो गए। इसके बाद छठे ओवर में रहाणे भी आउट हो गए, जो केकेआर टीम के लिए सबसे बुरा समय रहा। रहाणे ने केवल 15 रन ही बनाए और आउट हो गए। जब रहाणे आउट हुए तो मानो विकेटों की झड़ी सी लग गई।

रसेल भी बिना खाता खोले हुए मैच से बाहर
वहीं, सातवें ओवर में डिकॉक और आठवें ओवर में रिंकू सिंह भी आउट हो गए। रिंकू के बल्ले से 9 रन आए, वहीं आठवें ओवर में रसेल भी बिना खाता खोले चलते बने। जब रसेला बिना रन बनाए आउट हुए तो उसी के बाद से टीम की जीत मुश्किल हो गई थी। मनीष पांडे ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन 37 रन बनाकर वो भी आउट हो गए।

मैच का समीकरण
– हैदराबाद की पारी: ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर 76 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेली।
– केकेआर की पारी: मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली, लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
– परिणाम: हैदराबाद ने यह मैच 110 रन से जीत लिया और अंक तालिका में 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। वहीं केकेआर की टीम 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रह गई।

Exit mobile version