हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्तर की 17 वर्षीय शूटर के साथ उसके कोच ने कथित यौन शोषण किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है।

आरोपी नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज (Img: Google)
Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद से खेल जगत को झकझोर देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय स्तर की एक नाबालिग महिला शूटर के साथ उसके ही शूटिंग कोच द्वारा यौन शोषण किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता की उम्र 17 वर्ष है और वह राष्ट्रीय स्तर की शूटर है। 16 दिसंबर को दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पीड़िता अपने नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज के साथ दिल्ली पहुंची थी। प्रतियोगिता के दौरान कोच फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद आरोपी कोच ने उसके खेल प्रदर्शन की समीक्षा करने का बहाना बनाकर उसे होटल की लॉबी में बुलाया। पीड़िता के मुताबिक, वह कोच को अपना मार्गदर्शक मानती थी और उस पर पूरा भरोसा करती थी। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे होटल के कमरे में चलने के लिए दबाव बनाया।
पीड़िता के अनुसार, जब वह कोच के साथ होटल के कमरे में गई, तो वहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसका यौन शोषण किया। नाबालिग होने के कारण वह पूरी तरह घबरा गई और विरोध नहीं कर पाई। घटना के बाद आरोपी ने उसे किसी से कुछ न बताने की धमकी भी दी।
‘प्रिय मतदाता और पीडीए प्रहरी’, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा खुला पत्र, जानिए क्या कहा
शिकायत में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी कोच का व्यवहार पहले से ही संदिग्ध था। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि इससे पहले मोहाली में आयोजित एक अन्य शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान भी आरोपी ने उनकी बेटी से जबरन मिलने की कोशिश की थी। हालांकि उस समय किसी तरह मामला टल गया, लेकिन फरीदाबाद में आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं।
घटना के बाद पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने हिम्मत दिखाते हुए फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस होटल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना से जुड़े ठोस सबूत जुटाए जा सकें। इसके अलावा होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
देवरिया में एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, विकास विभाग के एक अधिकारी को लेकर क्यों मची हलचल?
पुलिस का कहना है कि आरोपी कोच से जल्द पूछताछ की जाएगी और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी किसी अन्य खिलाड़ी के साथ इस तरह की हरकत की है।
इस घटना के सामने आने के बाद खेल जगत में गहरा आक्रोश है। खिलाड़ी और अभिभावक सवाल उठा रहे हैं कि जिन कोचों पर बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी होती है, वही अगर भरोसा तोड़ दें तो खिलाड़ियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और पीड़िता को काउंसलिंग व सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।