इंग्लैंड टीम एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार हार के बाद आलोचनाओं का सामना कर रही है। पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने टीम के अगले हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री का नाम सुझाया है, उनके ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के अनुभव के आधार पर।

रवि शास्त्री और ब्रेंडन मैकुलम (Img: Internet)
New Delhi: इंग्लैंड टीम एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैच हार गई और इस तरह सीरीज में 3-0 से पिछड़ गई। लगातार हारों के बाद इंग्लिश क्रिकेट में लीडरशिप और टीम स्ट्रेटेजी पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने जोर देकर कहा कि टीम को नए दृष्टिकोण और अनुभव वाले कोच की जरूरत है।
मोंटी पनेसर ने पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का नाम इंग्लैंड के अगले हेड कोच के लिए सुझाया। उन्होंने कहा कि शास्त्री के पास ऑस्ट्रेलिया में हाई-प्रेशर टेस्ट सीरीज जीतने का अनुभव है, और वे जानते हैं कि टॉप टीमों के खिलाफ किस तरह की रणनीति अपनानी चाहिए। पनेसर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया को हराने का तरीका कौन जानता है? शारीरिक, मानसिक और टैक्टिकल कमजोरियों का फायदा उठाना कौन जानता है? मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिए शास्त्री सही विकल्प हैं।”
Monty Panesar said, "Ravi Shastri should replace Brendon McCullum as England head coach".[Express Sports] pic.twitter.com/GNspIBiXiA
— Danish (@BhttDNSH100) December 25, 2025
ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी ‘बैज़बॉल’ रणनीति के लिए पहले खूब तारीफें बटोरीं थी, लेकिन हाल के प्रदर्शन ने उनके तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 2024 की शुरुआत से इंग्लैंड ने 25 टेस्ट खेले, जिनमें 12 जीत और 13 हार दर्ज की गई। खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप टीमों के खिलाफ उनकी रणनीति की प्रभावशीलता पर चिंता बढ़ गई है। लगातार खराब नतीजों ने इंग्लैंड में कोचिंग बदलने की अटकलों को हवा दी है।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के पैर छूते दिखा सिक्किम खिलाड़ी? जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतीं। 2018-19 और 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। दोनों बार सीरीज का स्कोर 2-1 रहा। इस शानदार प्रदर्शन के कारण पनेसर और अन्य पूर्व खिलाड़ी शास्त्री को ऐसे कोच के रूप में देखते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं।
ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के हेड कोच के रूप में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता जताई है। 2026 की गर्मियों में अपनी भूमिका जारी रखने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। यह सच में मेरे हाथ में नहीं है। मैं बस अपना काम करने की कोशिश कर रहा हूं, जो हमने सही नहीं किया, उससे सीख रहा हूं और सुधार की कोशिश कर रहा हूं। ये सवाल किसी और के लिए हैं, मेरे लिए नहीं।"
यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले जेल जाएंगे यश दयाल? RCB के प्लेयर को कानूनी मैदान पर लगा झटका
इस लगातार हार और रणनीति पर सवालों के बीच इंग्लिश क्रिकेट में टीम लीडरशिप में बदलाव और अनुभवी कोच की मांग तेज हो गई है। मोंटी पनेसर जैसे पूर्व खिलाड़ी शास्त्री के अनुभव को टीम के लिए अहम मान रहे हैं, ताकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।