Paris: भारत की टॉप शटलर जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार देर रात खेले गए राउंड ऑफ 16 मुकाबले में उन्होंने दुनिया की छठी रैंकिंग वाली चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग को 19-21, 21-15, 21-17 से हराया। तीन गेमों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए निर्णायक सेट में दमदार जीत दर्ज की।
ऐसे पलट दिया मुकाबला
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने लय हासिल करते हुए दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम किया। तीसरे और अंतिम गेम में भी उन्होंने नियंत्रण बनाए रखा और 1 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले को 21-17 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह जीत न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, बल्कि टॉप टीमों के खिलाफ उनकी ताकत को भी दर्शाती है।
Round of 16 action as Rankireddy/Shetty 🇮🇳 square off against Liang/Wang 🇨🇳. #BWFWorldChampionships #Paris2025 pic.twitter.com/qPEtDJgt1l
— BWF (@bwfmedia) August 29, 2025
आज होगी दमदार टक्कर
अब भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला आज रात 11:50 बजे दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा। यह मैच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए निर्णायक होगा और भारतीय प्रशंसकों को सात्विक-चिराग से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
सिंधू भी पहुंची क्वार्टर फाइनल में
महिला एकल वर्ग में भारत की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग झी यी को सीधे सेटों में 21-19, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब सिंधू का मुकाबला आज शाम 4:20 बजे इंडोनेशिया की पी.के. वरदानी से होगा। सिंधू का लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुँचना होगा और उनकी फॉर्म को देखते हुए उम्मीदें भी मजबूत हैं।
ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो से भी उम्मीदें
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने हांगकांग, चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने यह मुकाबला 19-21, 21-12, 21-15 से जीता। अब उनका अगला मैच मलेशिया की चेन तांग जी और तोह ई वेई की जोड़ी से शुक्रवार दोपहर 1 बजे खेला जाएगा।

