Site icon Hindi Dynamite News

BCCI ने उठाया बड़ा कदम: एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर ACC चीफ मोहसिन को भेजा मेल; जानें क्या लिखा

BCCI ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजा है, जिसमें ट्रॉफी भारत को लौटाने की मांग की गई है।बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के मुताबिक, अगर जवाब नहीं मिला तो यह मामला आईसीसी के सामने रखा जाएगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
BCCI ने उठाया बड़ा कदम: एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर ACC चीफ मोहसिन को भेजा मेल; जानें क्या लिखा

Mumbai: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजा है। इस मेल में बीसीसीआई ने ट्रॉफी को भारत को लौटाने की मांग की है।

मेल में क्या लिखा

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया, “हमने एसीसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि ट्रॉफी चैंपियन टीम को दी जाए। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर कोई जवाब नहीं आता या नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो हम आईसीसी को पत्र लिखेंगे।”

टीम इंडिया को नहीं मिली ट्रॉफी

दरअसल, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। लेकिन ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान भारत की टीम ने कथित रूप से नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ वापस ले गए और अब तक भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है।

BCCI करेगा ICC से शिकायत

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बोर्ड ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी वापस करने की मांग की है। अब वह उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर तय समय में कोई जवाब नहीं मिलता, तो बीसीसीआई इस मामले को आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष उठाने की तैयारी कर रहा है। यह मामला अब सिर्फ एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें क्रिकेट प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय खेल शिष्टाचार की गंभीरता भी जुड़ गई है।

कार्टून की तरह खड़ा रहा- नकवी

एशिया कप फाइनल के बाद, बीसीसीआई ने एसीसी की वार्षिक आम बैठक में भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया था। नकवी ने स्पष्ट किया कि उन्हें कभी लिखित में यह नहीं बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी। नकवी ने कहा, “मैं वहां बिना किसी कारण के कार्टून की तरह खड़ा था।”

Exit mobile version